×

10 में से 8 खिलाड़ी शून्य पर आउट, एक खिलाड़ी 0 पर नाबाद, फिर भी टीम ने बना दिये 169 रन

सलामी बल्लेबाजी सानिया ली स्वार्ट को छोड़कर किसी भी बल्लेबाज ने 1 रन का भी योगदान नहीं दिया

user-circle cricketcountry.com Written by Jay Jaiswal
Published: Dec 16, 2016, 12:35 PM (IST)
Edited: Dec 16, 2016, 12:50 PM (IST)

Photo courtesy: Shania-Lee Swart’s Facebook page
सानिया ली स्वार्ट ने अकेले पूरी टीम के रन बनाए Photo courtesy: Shania-Lee Swart’s Facebook page

जरा सोचिये एक टीम के 8 खिलाड़ी शून्य पर आउट हो जाए, फिर भी टीम 169 रन बना ले मैच भी जीत जाए। है ना आश्चर्यजनक। यह आश्चर्यजनक मैच खेला गया साउथ अफ्रीका की लोकल वुमंस टीमों मपुमलांगा अंडर-19 और ईस्टर्न अंडर-19 के बीच। पहले बल्लेबाजी करते हुए मपुमलांगा अंडर-19 की टीम की शुरूआत बेहद ही खराब रही और सलामी बल्लेबाज शानिया ली स्वार्ट को छोड़कर टीम की कोई भी बल्लेबाज खाता नहीं खोल सकी। 8 बल्लेबाजों के शून्य पर आउट होने के बावजूद मपुमलांगा की टीम 169 रन बनाने में कामयाब रही और ईस्टर्न टीम को 42 रनों से हरा दिया।

अब आप सोच रहे होंगे कि जब 8 बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए तो पूरी टीम का स्कोर 169 कैसे पहुंच गया। तो इसका जवाब है कि सलामी बल्लेबाज स्वार्ट ने अकेले ही पूरी टीम के रन बनाते हुए 160 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा 9 रन अतिरिक्त के रूप में मिले। स्वार्ट ने 86 गेंदों पर अपनी 160 रनों की पारी के दौरान 18 चौके और 12 छक्के जड़े। 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ईस्टर्न टीम 6 विकेट 127 रन ही बना सकी और इस तरह से मपुमलांगा ने यह मैच में 42 रनों के अंतर से जीत लिया। [Also Read: स्टीवन स्मिथ, केन विलियमसन और जो रूट मुझसे बेहतर: विराट कोहली]

Scorecard of the innings.
स्कोरकार्ड

ईस्टर्न की पूरी टीम का स्कोर स्वार्ट के कुल रन से 33 रन कम रहा। स्वार्ट ने बल्ले से करामात दिखाने के बाद गेंद से भी कमाल दिखाया और 21 रन देकर 2 विकेट चटकाए। गौर करने वाली बात यह है कि सानिया ली स्वार्ट क्रिकेट के साथ- साथ बास्केटबॉल और इनडोर हॉकी की भी शानदार खिलाड़ी हैं।

TRENDING NOW

संक्षिप्त स्कोर:
मपुमलांगा =169/8, 20 ओवर( सानिया ली स्वार्ट 160*, निकोलेट 0* टूमी सीकूकूने 15-5)। इस्टर्न-19= 127( कारमेन नाजेल 63, सानिया ली स्वार्ट 21-2)।