×

उन्मुक्त चंद का बदला, टी20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं मिली थी जगह; अब नाइटराइडर्स के लिए खेली धमाकेदार पारी

उन्मुक्त चंद को टी20 वर्ल्ड कप के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका की टीम में जगह नहीं मिली थी. भारत की अंडर-19 विश्व कप विजेता कप्तान चंद क्रिकेट में बेहतर भविष्य की आस लिए अमेरिका पहुंचे थे. वहां वह यूएसए की टीम का हिस्सा भी रहे लेकिन टी20 वर्ल्ड कप की टीम में उन्हें जगह नहीं...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: Jul 06, 2024, 01:04 PM (IST)
Edited: Jul 06, 2024, 01:04 PM (IST)

उन्मुक्त चंद को टी20 वर्ल्ड कप के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका की टीम में जगह नहीं मिली थी. भारत की अंडर-19 विश्व कप विजेता कप्तान चंद क्रिकेट में बेहतर भविष्य की आस लिए अमेरिका पहुंचे थे. वहां वह यूएसए की टीम का हिस्सा भी रहे लेकिन टी20 वर्ल्ड कप की टीम में उन्हें जगह नहीं मिली. लेकिन इस क्रिकेटर ने दिखाया कि उनमें अभी बहुत दम है. अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट में वह लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए टेक्सस सुपर किंग्स के खिलाफ 45 गेंद पर 68 रन की पारी खेली. उनकी पारी की मदद से टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 162 रन बनाए और आखिरकार मैच में जीत हासिल की.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए अमेरिका की टीम में जगह नहीं मिलने पर उन्मुक्त चंद बहुत निराश थे. लेकिन उन्होंने शुक्रवार को बल्ले से आलोचकों को जवाब दिया. 2012 में उन्मुक्त की कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप जीता था. इसके कुछ साल बाद वह अमेरिका चले गए. यहां की टीम में वह नियमित शामिल रहे. लेकिन जब उन्हें वर्ल्ड कप की टीम में शामिल नहीं किया गया तो कई लोगों को बहुत हैरानी हुई. हालांकि पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाली अमेरिकी टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था. टीम सुपर 8 तक पहुंची थी. अमेरिका ने लीग स्टेज पर पाकिस्तान जैसी टीम को भी हराया था.

TRENDING NOW

मैच की बात करें तो सुपर किंग्स के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीता और नाइट राइडर्स को बैटिंग का न्योता दिया. अमेरिका के पेसर जिया-उल-हक ने अच्छी गेंदबाजी की. और तीसरे ओवर में नाइट राइडर्स का स्कोर दो विकेट पर 5 रन कर दिया. चंद ने इसके बाद शाकिब अल हसन के साथ मिलकर 39 रन और चौथे विकेट के लिए नीश कुमार के साथ 34 रन जोड़े. यूएसएस के स्पिनर डेरॉन डेविस के साथ उन्होंने 44 अहम जोड़े. मार्कस स्टॉयनिस ने उन्मुक्त को आखिरी ओवर में आउट किया.