×

6,6,6,6,6,6, राजस्थान रॉयल्स को मिला हीरा, 13 साल के वैभव ने बल्ले से मचाया तूफान

आईपीएल के मेगा ऑक्शन में 13 साल के वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था. अब वैभव ने बल्ले से जबरदस्त धमाका मचाया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: Dec 04, 2024, 04:23 PM (IST)
Edited: Dec 04, 2024, 04:23 PM (IST)

Vaibhav Suryavanshi Hit 6 Sixes: अंडर-19 एशिया कप में भारतीय टीम का लाजवाब प्रदर्शन जारी है. भारतीय टीम ने आज यूएई के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 10 विकेट से जीत अर्जित की. भारत की इस जीत में 13 साल के युवा स्टार वैभव सूर्यवंशी चमके.

वैभव ने यूएई के खिलाफ बल्ले से जबरदस्त धमाका किया. वैभव ने यूएई के खिलाफ बल्ले से कोहराम मचाते हुए 6 छ्क्के जड़े. वैभव की बल्लेबाजी देख राजस्थान रॉयल्स की टीम काफी खुश होगी. राजस्थान की टीम को वैभव के रूप में एक शानदार हीरा तराशा है.

वैभव ने जड़े 6 छक्के

यूएई के खिलाफ 13 साल के इस युवा बल्लेबाज ने शुरुआत से ही आक्रमण करने का फैसला किया. वैभव ने पहली गेंद से प्रहार करना शुरू किया था. वैभव की बल्लेबाजी देख हर कोई उनका फैन बन गया. उनकी बल्लेबाजी में आज युवराज सिंह की झलक भी फैंस को देखने को मिली. वैभव सूर्यवंशी ने अपनी पारी में 46 गेंद का सामना किया. जिसमें 6 छक्के और 3 चौके की मदद से 76 रन की नाबाद पारी खेली.

अपनी पारी के दमपर ही वैभव सूर्यवंशी ने भारत को यह मुकाबला आसानी से जीता दिया. भारत ने यूएई के खिलाफ मैच में 10 विकेट से जीत अर्जित की. भारतीय टीम के प्रदर्शन के बाद वैभव की हर ओर काफी तारीफ की जा रही है.

राजस्थान रॉयल्स ने लुटाए है करोड़ों रुपये

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने वैभव सूर्यवंशी को अपने साथ जोड़ने के लिए आईपीएल के मेगा ऑक्शन में 1.10 करोड़ रुपये खर्च किए थे. वैभव को अपनी टीम में शामिल करने के लिए मेगा ऑक्शन में राजस्थान और दिल्ली के बीच जमकर होड़ लगी हुई थी. हालांकि इसमें राजस्थान रॉयल्स ने बाजी मारी और 13 साल के बिहार के इस युवा खिलाड़ी को सुपरस्टार बना दिया. राजस्थान की टीम यही चाहेगी कि आईपीएल के दौरान वैभव का बल्ला जमकर चले और वह खूब रन बनाए.