×

6 6 4 0 6 Wd Wd 4... 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने इशांत शर्मा के ओवर में ठोके 28 रन

राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 210 रन का लक्ष्य था, राजस्थान ने वैभव सूर्यवंशी के तूफानी शतक की मदद से 15.5 ओवर में 210 रन का टारगेट दो विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Apr 29, 2025, 12:48 AM (IST)
Edited: Apr 29, 2025, 12:48 AM (IST)

Vaibhav Suryavanshi vs Ishant Sharma: आईपीएल 2025 में सोमवार को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की टीम आमने-सामने हुई. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के 14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का आक्रामक अंदाज देखने को मिला. उन्होंने इशांत शर्मा के ओवर में तीन छक्के और दो चौके के साथ 28 रन ठोक डाले.

इशांत ने आईपीएल में जब डेब्यू किया था, तब सूर्यवंशी का जन्म नहीं हुआ था. मगर 14 साल के वैभव ने इशांत शर्मा के खिलाफ आक्रामक रवैया दिखाया. इशांत शर्मा ने अपने स्पेल के पहले ओवर में आठ रन दिए थे, मगर जब वह दूसरा ओवर डालने आए तो उनकी जमकर धुनाई हुई.

इशांत शर्मा के ओवर में बने 28 रन

वैभव सूर्यवंशी ने इशांत शर्मा के ओवर की शुरुआत छक्के से की. उन्होंने डीप स्क्वायर लेग पर पहला छक्का लगाया. वैभव ने इसके बाद अगली गेंद पर भी डीप मिड विकेट पर छक्का लगा दिया. ओवर की तीसरी बॉल भी वैभव ने चौका जड़ा. पहली तीन गेंद पर बाउंड्री खाने के बाद इशांत ने चौथी गेंद पर कोई रन नहीं बनने दिया. ओवर की पांचवीं बॉल पर एज लगा और थर्ड मैन के ऊपर से यह छक्का चला गया. लगातार पिटाई होने के बाद इशांत लाइन लेंथ से भटकते दिखे और दो लगातार वाइ़ड गेंद फेंकी. इस ओवर की आखिरी बॉल पर वैभव सूर्यवंशी ने चौका लगाया.

राजस्थान रॉयल्स ने आठ विकेट से जीता मुकाबला

राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 210 रन का लक्ष्य था, राजस्थान ने वैभव सूर्यवंशी के तूफानी शतक की मदद से 15.5 ओवर में 210 रन का टारगेट दो विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. वैभव सूर्यवंशी ने 38 बॉल में 101 रन की पारी खेली और इस पारी में उन्होंने 07 चौके और 11 छक्के लगाए. यशस्वी जायसवाल 40 गेंद में 70 रन और रियान पराग 15 बॉल में 32 रन बनाकर नाबाद रहे.