×

वरुण आरोन को मिली बड़ी जिम्मेदारी, सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाया बॉलिंग कोच

वह आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रॉयल्स, गुजरात टाइटन्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jul 14, 2025, 04:47 PM (IST)
Edited: Jul 14, 2025, 05:55 PM (IST)

Varun Aaron Bowling Coach: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वरुण आरोन को आईपीएल 2026 से बड़ी जिम्मेदारी मिली है, वरुण आरोन को सनराइजर्स हैदराबाद ने बॉलिंग कोच नियुक्त किया है. सोमवार को फ्रेंचाइजी ने इसकी घोषणा की.

न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर जेम्स फ्रैंकलिन सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी कोच के रूप में डेल स्टेन की जगह शामिल किए गए थे. वरुण आरोन जेम्स फ्रैंकलिन की जगह लेंगे.

पैंतीस साल के आरोन ने अपना आखिरी प्रतिस्पर्धी मैच इसी साल पांच जनवरी को जयपुर में गोवा के खिलाफ झारखंड के लिए विजय हजारे ट्रॉफी का खेला था. झारखंड के इस 50 ओवर के घरेलू टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में पहुंचने में विफल रहने पर उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी थी. उन्होंने पिछले साल चेन्नई में एमआरएफ पेस फाउंडेशन में आस्ट्रेलिया के दिग्गज ग्लेन मैकग्राथ के साथ एक कोच के रूप में कुछ समय के लिए काम किया था. आरोन करियर की शुरुआत में एक युवा तेज गेंदबाज के रूप में अपनी पहचान बनाई थी जो 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार को पार करने में सक्षम था.

लॉर्ड्स टेस्ट में कमेंट्री कर रहे वरुण आरोन को मिली गुड न्यूज

वरुण आरोन फिलहाल लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे मैच मे कमेंट्री कर रहे हैं, इस दौरान ही उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के बॉलिंग कोच बनाने का ऐलान किया गया है.

आईपीएल में पांच टीमों का रहे हैं हिस्सा

वरुण आरोन आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रॉयल्स, गुजरात टाइटन्स, दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके हैं. आईपीएल में उन्होंने 44 विकेट अपने नाम किए हैं.

TRENDING NOW

भारत के लिए खेले हैं नौ टेस्ट और नौ वनडे

वरुण आरोन ने भारत के लिए 9 टेस्ट और 9 वनडे इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 18 और वनडे में 11 विकेट चटकाए हैं. वरुण आरोन ने टेस्ट में भारत के लिए 2015 में आखिरी टेस्ट खेला था, वहीं 2014 में वह आखिरी बार वनडे मैच खेलते नजर आए थे.