हाथों में कप, सामने ट्रॉफी- वरुण चक्रवर्ती ने एक तस्वीर से साधे कई निशाने, जल-भुन जाएगा पाकिस्तानी स्पिनर
वरुण चक्रवर्ती ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के लिए कमाल का प्रदर्शन किया. वह मोहम्मद शमी के साथ भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को जब भी विकेट की जरूरत होती तो इस फिरकी गेंदबाज ने भारत के लिए विकेट हासिल किए. भारत की चैंपियंस…
वरुण चक्रवर्ती ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के लिए कमाल का प्रदर्शन किया. वह मोहम्मद शमी के साथ भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को जब भी विकेट की जरूरत होती तो इस फिरकी गेंदबाज ने भारत के लिए विकेट हासिल किए. भारत की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत के बाद वरुण चक्रवर्ती ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की. इसमें उनके हाथ में कॉफी का कप है और साथ में चैंपियंस ट्रॉफी रखी है. इसके साथ के उन्होंने कैप्शन दिया, ‘इस कप का स्वाद चखने के लिए काफी सफर तय किया है.’
अब वरुण चक्रवर्ती के इस पोस्ट को लोग अलग-अलग चीजों से जोड़कर देख रहे हैं. कुछ लोगो का कहना है कि चक्रवर्ती का यह पोस्ट उन टीमों पर निशाना है जिनका यह कहना था कि भारत को दुबई में ही अपने सभी मैच खेलने का फायदा मिल रहा है. वहीं बाकी टीमों को भारत के से खेलने के लिए पाकिस्तान और दुबई के बीच सफर करना पड़ रहा है. इस आलोचना के बाद भी भारत ने यूएई में बिना कोई मैच गंवाए चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया.
वहीं कुछ लोग इसे अबरार अहमद के पोस्ट से भी जोड़ रहे हैं. पाकिस्तानी टीम के इस स्पिनर ने रमजान से पहले हाथों में चाय का कप लेकर ‘Tea’ और ‘Fantastic’ शब्दों का इस्तेमाल किया था. इसके बाद भारतीय फैंस ने उन्हें खूब ट्रोल किया था. भारतीय फैंस का कहना था कि पाकिस्तान सिर्फ इसी तरह के कप का हकदार है. असल में साल 2019 में पाकिस्तान में बालाकोट में आतंकी कैंप को तबाह करने के बाद भारतीय पायलट अभिनंदन वर्धमान का प्लेन पाकिस्तानी इलाके में गिर गया था. इसके बाद पाकिस्तान ने भारतीय पायलट का एक वीडियो साझा किया था जिसमें भारतीय कमांडर ने कहा था, ‘Tea is fantastic.’ तब से पाकिस्तान में इसे भारत को चिढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
अब वरुण के इस पोस्ट को कई एक साथ कई निशाने साधने के तौर पर देखा जा रहा है. वरुण ने अपने कैप्शन के साथ आंख मारने की इमोजी भी बनाई है.
चैंपियंस ट्रॉफी की बात करें तो भारत ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था. इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच दुबई में करवाए गए. इस पर कई बार आलोचना भी की गई लेकिन भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर ने इसका करारा जवाब दिया था.
पाकिस्तानी स्पिनर अबरार की बात करें तो भारत के खिलाफ मैच में शुभमन गिल को बोल्ड करन के बाद उन्होंने जो जेश्चर किया था उसकी भी खूब आलोचना हुई थी. वहीं पहले दो मैच में बेंच पर रहने के बाद वरुण चक्रवर्ती ने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच में पांच विकेट लिए. सेमीफाइनल और फाइनल में भी उन्होंने दो-दो विकेट लिए.