IND vs ENG: चैंपियंस ट्रॉफी में चुने जाते ही 'चोटिल' हुआ यह भारतीय खिलाड़ी, तीसरे वनडे से बाहर

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच का आगाज हो चुका है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. भारत ने इस मैच में तीन बदलाव किए हैं.

By Bharat Malhotra Last Updated on - February 12, 2025 2:34 PM IST

भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच बुधवार 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जा रहा है. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम में तीन बदलाव किए गए हैं. टीम इंडिया ने रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है. वहीं वरुण चक्रवर्ती की पिंडली में सूजन है. वरुण को मंगलवार को ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह शामिल किया गया है. बुमराह पीठ की चोट की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं.

चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 वनडे मैचों की सीरीज में 14 विकेट लेकर प्रभावित किया था. वहीं कटक में उन्हें वनडे में भी डेब्यू करने का मौका मिला. इसके बाद उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम में भी जगह मिली. कप्तान रोहित शर्मा भी वरुण से प्रभावित दिखे थे और उन्होंने उनकी तारीफ भी की थी.

Powered By 

भारत ने तीन मैचों की सीरीज पर भारत ने पहले की कब्जा कर लिया है. भारत ने नागपुर और कटक में खेले गए मैचों में जीत हासिल की. दोनों मैचों में भारत को लक्ष्य का करने का ही मौका मिला. बटलर ने पिछले दोनों मुकाबलों में भी टॉस जीता था. लेकिन मुकाबले भारतीय टीम के नाम रहे.

दूसरे वनडे में सेंचुरी लगाकर अपनी फॉर्म में आने के संकेत दे चुके रोहित ने कहा कि वह पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते थे. रोहित ने कहा, ‘मैं पहले बैटिंग ही करना चाहता था क्योंकि पिछले दोनों मैचों में हमने पहले बॉलिंग की थी. हमें इसे भी आजमाना चाहते थे. हमारे लिए आखिरी मैच जीतना बहुत जरूरी है.’

भारत के लिए इस सीरीज में तीन खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला. यशस्वी जायसवाल, हर्षित राणा और चक्रवर्ती ने डेब्यू किया. और इन युवाओं ने अच्छी फील्डिंग भी की. रोहित ने कहा कि वह इससे प्रभावित हैं और चाहेंगे कि भविष्य में भी ये खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते रहेंगे.

भारत प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह

इंग्लैंड प्लेइंग-11: फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), टॉम बैंटन, लियाम लिविंगस्टोन, गस एटकिंसन, आदिल राशिद, मार्क वुड, साकिब महमूद