VIDEO: मनीष पांडे ने कहा 'लेजी', पुजारा ने छक्के से दिया जवाब
रणजी ट्रॉफी 2018-19 के सेमीफाइनल में कर्नाटक के खिलाफ सौराष्ट्र की टीम मजबूत स्थिति में है।
रणजी ट्रॉफी 2018-19 के सेमीफाइनल मुकाबले में चेतेश्वर पुजारा के शतक की मदद से सौराष्ट्र की टीम मैच में जीत की ओर आगे बढ़ रही है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक कर्नाटक के खिलाफ सौराष्ट्र ने 224/3 रन बना लिए हैं। उन्हें जीत के लिए महज 55 रन की दरकार है। मैच के दौरान कर्नाटक के कप्तान मनीष पांडे पुजारा को स्लेज करते नजर आए। पुजारा ने स्लेजिंग का जवाब अगली ही गेंद पर छक्का लगाकर दिया।
पढ़ें:- VIDEO: रणजी सेमीफाइनल में पुजारा के खिलाफ हुई हूंटिंग, फैन्स ने कहा ‘चीटर’
दूसरी पारी के दौरान पुजारा जब 29 रन बनाकर खेल रहे थे कर्नाटक के कप्तान मनीष पांडे ने गेंदबाजी पर श्रेयस गोपाल को लगाया। गोपाल को विकेटकीपर लगातार प्रोत्साहित कर रहे थे। इसी बीच मनीष पांडे ने बल्लेबाजी पर मौजूदा चेतेश्वर पुजारा को स्लेज किया। उन्होंने कहा, “एक लेजी शॉट और लगेगा और वो (पुजारा) आउट हो जाएंगे।”
https://twitter.com/NaaginDance/status/1088752481755111424?ref_src=twsrc%5Etfw
पढ़ें:- कप्तान जेसन होल्डर के दोहरे शतक से विंडीज मजबूत
पुजारा ने श्रेयस गोपाल के ओवर की पहली ही गेंद पर छक्के के साथ उनका स्वागत किया। कर्नाटक ने मैच जीतने के लिए सौराष्ट्र को 279 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में सौराष्ट्र ने महज 23 रन के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा दिए। जिसके बाद पुजारा और शेल्डन जैकसन (90) के बीच नाबाद 201 रन की साझेदारी से सौराष्ट्र ने मैच में अच्छी वापसी की।