×

Video: डेविड वार्नर ने बनाया नन्हे फैन का दिन, तोहफे में दिया अपना बैट

डेविड वार्नर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सिडनी टेस्ट में शतकीय पारी खेली थी।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Published: Jan 07, 2020, 06:31 PM (IST)
Edited: Jan 07, 2020, 06:49 PM (IST)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर फैंस के पसंदीदा खिलाड़ियों में से हैं। वार्नर भी हमेशा ही अपने फैंस का ध्यान रखते हैं। अपने एक नन्हे फैन को खुश करने के लिए वार्नर ने उन्हें अपना बैट तोहफे में दे दिया।

न्यूजीलैंड के खिलाफ सिडनी टेस्ट के दौरान मैदान पर अभ्यास कर रहे वार्नर ने कुछ देर बल्लेबाजी प्रैक्टिस करने के बाद वापस पवेलियन जाते समय अपना बैट एक नन्हे फैन को दे दिया।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ केविन रॉबर्ट्स ने इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। रॉबर्ट्स ने लिखा, “एक क्रिकेट फैन ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर वार्नर का एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें वो अगली पीढ़ी को प्रेरित करते दिख रहे हैं। डेव पहले भी अपना हेलमेट और दस्ताने मैच के दौरान बच्चों को दे चुके हैं। वो इसे जिंदगी भर याद रखेंगे। शाबाद डेव।”

रॉबर्ट्स जिस समय की बात कर रहे हैं वो पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के दौरान का है। पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में 335 रन की रिकॉर्डतोड़ पारी खेलने के बाद वार्नर ने अपना हेलमेट और दस्ताने स्टेडियम में मौजूद बच्चों को दे दिए थे।