×

केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने अभ्यास के लिए निकाला नया तरीका, देखिए VIDEO

कोलकाता नाइटराइडर्स ने अपने कप्तान की एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें वह छाया देखकर अभ्यास कर रहे हैं और ध्यान लगा रहे हैं

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Published: Mar 22, 2020, 07:43 AM (IST)
Edited: Mar 22, 2020, 07:43 AM (IST)

कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इनदिनों खेल की सभी प्रतियोगिताएं या तो स्थगित कर दी गई हैं या उन्हें रद्द कर दिया गया है. खिलाड़ी अपने घरों में कैद होने को मजबूर हैं. वह प्रैक्टिस भी नहीं कर पा रहे. भारत में आयोजित होने वाला इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को भी 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है. आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक घर पर रहकर इस समय का इस्तेमाल ‘शैडो प्रेक्टिस’ और ध्यान लगाने में कर रहे हैं.

Coronavirus Effect: उस्‍मान ख्‍वाजा का लोगों को संदेश, हमें दूसरों के बार में भी सोचना होगा

कोलकाता नाइटराइडर्स ने अपने कप्तान की एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें वह छाया देखकर अभ्यास कर रहे हैं और ध्यान लगा रहे हैं.

केकेआर के अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, ‘जैसा कि आप देख सकते हो, पिछले दो-तीन दिन से मैं यही कर रहा हूं. क्रिकेट की काफी कमी खल रही है लेकिन खेल से जुड़े रहने के लिए जो भी कुछ मैं कर सकता हूं, कर रहा हूं.’

शिखर धवन ने बेटे जोरावर के साथ जमकर की पिलो फाइट, रोहित-हार्दिक को भी दे डाला चैलेंज

उन्होंने कहा, ‘ये वो तीन चीजें हैं जो पिछले तीन दिनों से कर रहा हूं. सबसे पहले हर किसी से कम से कम छह फीट की दूरी बना रहा हूं, दूसरा हाथ धो रहा हूं और सबसे अहम चीज, जितना संभव हो घर पर रहकर सुरक्षित हूं.’

Our skipper @DineshKarthik has gone into self-isolation

Tell us how you’re spending your time at home  __________#KorboLorboJeetbo vs #CoronavirusOutbreakindia #StaySafe #KKR #cricket #SocialDistancing #Coronaindia pic.twitter.com/S4uamkNFD8

— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 21, 2020

कार्तिक ने कहा, ‘याद रखिये, यह महज खुद की देखभाल करने के बारे में नहीं है बल्कि आपके चारों ओर जो भी लोग हैं, उनकी सुरक्षा के लिए भी है.’ कोविड-19 के कारण दुनिया भर में अब तक 11,000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.

TRENDING NOW