विराट ने अपनी चोट को लेकर वीडियो पोस्ट कर दिया अपडेट
आईपीएल मैच के दौरान लगी थी चोट, जिसके कारण इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट भी नहीं खेल पाएंगे विराट
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इन दिनों चोट से परेशान हैं। आईपीएल 2018 में 17 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग करने के दौरान विराट कोहली चोटिल हो गए थे। विराट कोहली फिलहाल इस चोट से उभर रहे हैं। चोट के कारण ही वो अब जून में इंग्लैंड जाकर काउंटी क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। जुलाई-अगस्त में भारत को इंग्लैंड दौरा करना है। पिछले इंग्लैंड दौरे पर विराट कोहली का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। जिसके कारण कोहली ने यह निर्णय लिया था कि वो एक महीना पहले इंग्लैंड जाकर वहां काउंटी क्रिकेट खेलेंगे। फिलहाल वो चोट से उबरने के लिए फिटनेस टेस्ट की तैयारी कर रहे हैं।
विराट कोहली ने मंगलवार को एक वीडियो संदेश जारी कर अपने फैन्स से कहा, “मेरी तरफ से मेहनत जारी है। मैं जो कर सकता हूं वो कर रहा हूं। चोट को ठीक करने के लिए रिहेबिलिटेशन जारी है। कड़ी मेहनत एक मात्र तरीका है मेरे ठीक होने का। मेहनत हमेशा सफल होती है।”
विराट कोहली को लेकर शुरुआत में जानकारी दी गई थी कि उन्हें स्लिप डिस्क की दिक्कत है। जिसके कारण वो काउंटी खेलने इंग्लैंड नहीं जा पाएंगे। बाद में बीसीसीआई की तरफ से बताया गया कि विराट को गर्दन में स्प्रेन की समस्या है। अब उन्हें 15 जून को बैंगलोर में फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा।
भारतीय टीम का कार्यक्रम
भारत को पहले जून में अफगानिस्तान के साथ एक टेस्ट मैच खेलना है। इंग्लैंड जाने से पहले भारत उनके पड़ोसी देश आयरलैंड से दो टी-20 मैच खेलेगा। जिसके बाद इंग्लैंड में तीन टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज होगी। जिसके बाद भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।