Vijay Hazare Trophy: क्या कमाल है, जितेश शर्मा ने चीते की दौड़ और बाज का झपट्टा मारकर पकड़ा बेहतरीन कैच
विदर्भ के विकेटकीपर जितेश शर्मा ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के सेमीफाइनल में ऐसा कमाल का कैच पकड़ा कि देखने वाले हैरान रह गए. इस खिलाड़ी ने अपने कैच से महाराष्ट्र के कप्तान रुतुराज गयाकवाड़ का विकेट लिया. 16 जनवरी, गुरुवार को हुए मैच में विदर्भ ने 50 ओवर में तीन विकेट पर 380 रन…
विदर्भ के विकेटकीपर जितेश शर्मा ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के सेमीफाइनल में ऐसा कमाल का कैच पकड़ा कि देखने वाले हैरान रह गए. इस खिलाड़ी ने अपने कैच से महाराष्ट्र के कप्तान रुतुराज गयाकवाड़ का विकेट लिया.
16 जनवरी, गुरुवार को हुए मैच में विदर्भ ने 50 ओवर में तीन विकेट पर 380 रन का स्कोर बनाया. इस बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए महाराष्ट्र की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उसके कप्तान रुतुराज गायकवाड़ 13 गेंद पर सिर्फ सात रन बनाकर आउट हो गए.
दर्शन नारकंडे ने एक तेज रफ्तार शॉर्ट पिच गेंद फेंकी. गायकवाड़ ने उसे पुल करना चाहा. हालांकि वह रफ्तार से चकमा खा गए और गेंद ने बल्ले का ऊपरी किनारा लिया. गेंद हवा में ऊंची तो गई लेकिन यह विकेट कीपर से काफी दूर थी. लेकिन जितेश ने हार नहीं मानी. वह करीब 20 मीटर दौड़े और फिर हवा में छलांग लगाते हुए गेंद को कैच किया.
सेमीफाइनल मैच में यह कैच बहुत ज्यादा मायने रखता था. जितेश ने हर वक्त अपनी नजरें गेंद पर गढ़ाए रखीं. और फिर सही वक्त पर लंबी छलांग लगाई. और दोनों दस्तानों के बीच में गेंद को पकड़ा.
इससे पहले, विदर्भ ने बल्ले से धमाकेदार खेल दिखाया. उसके कप्तान करुण नायर की शानदार फॉर्म जारी है. नायर ने सिर्फ 44 गेंद पर 200 के स्ट्राइक रेट से 9 चौके और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 88 रन बनाए.
इससे पहले ध्रुव शौरी और यश राठौड़ की ताबड़तोड़ सेंचुरी के बाद विदर्भ की टीम को अच्छी शुरुआत मिल चुकी थी. विदर्भ ने तीन विकेट पर 380 रन का स्कोर बनाया.
करुण नायर इस टूर्नमेंट में जबर्दस्त फॉर्म में हैं. उन्होंने विजय हजारे की सात पारियों में 752 रन बनाए हैं. उनका बल्लेबाजी औसत 752 का है. और स्टाइक रेट 125.96 का है. इसके साथ ही उन्होंने 5 शतक भी लगाए हैं.
विजय हजारे टूर्नमेंट के फाइनल में विदर्भ का मुकाबला कर्नाटक से होगा.