Vijay Hazare Trophy 2021: प्रियांक पांचाल ने शतक जड़ गुजरात को दिखाई जीत, SF में बनाई जगह

गुजरात ने क्‍वार्टर फाइनल में आंध्र प्रदेश पर 117 रनों से जीत दर्ज की.

By Cricket Country Staff Last Published on - March 8, 2021 6:12 PM IST

विजय हजारे ट्रॉफी 2021 के पहले क्‍वार्टर फाइनल मुकाबले में गुजरात की टीम ने आंद्र प्रदेश को 117 रनों से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्‍की कर ली है। जीत के हीरो गुजरात के कप्‍तान प्रियांक पांचाल(134) रहे जिन्‍होंने शतक जड़ टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। इसके बाद अरजान नागवस्वाला (4/30) ने शानदार गेंदबाजी कर आंद्र प्रदेश के बल्‍लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी।

….तो इस बार IPL में आखिरी बार दिखाई देंगे ये दिग्गज खिलाड़ी

गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। प्रियांक ने 131 गेंदों पर 10 चौकों और दो छक्कों की मदद से 134 रन की पारी खेली। जिसकी मदद से टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 299 रन बनाए।

Powered By 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आंध्र प्रदेश की पूरी टीम 41.2 ओवर में 182 रन पर ऑलआउट हो गई। आंध्र की ओर से रिकी भुई ने 76 गेदों पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से सर्वाधिक 67 रन बनाए। प्रियांक को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

लक्ष्‍मण का दावा, अश्विन ने एक्‍सपेरिमेंट में की कमी, तभी उसके साथ…

इससे पहले गुजरात शुरुआत सधी हुई रही और ध्रुव रावल और प्रियांक ने पहले विकेट के लिए 33 रन जोड़े। हालांकि केवी शशीकांत ने रावल को आउट कर गुजरात को पहला झटका दिया। इसके बाद प्रियांक ने राहुल वी शाह के साथ दूसरे विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी की।

गुजरात की पारी में प्रियांक के अलावा राहुल ने 36, रिपल पटेल ने 35, पेत पटेल ने 28 और ध्रुव ने 18 रन बनाए जबकि पियूष चावला 11 और चिंतन गाजा सात रन बनाकर नाबाद रहे। आंध्र प्रदेश की ओर से हरिशंकर रेड्डी ने तीन, शशीकांत ने दो और ललित मोहन ने दो विकेट लिया।

आंध्र प्रदेश की पारी में भुई के अलावा नरेन रेड्डी ने 28, शशीकांत ने 25, शोएब मोहम्मद खान ने 23 और अश्विन हेब्बार ने 12 रन बनाए। गुजरात की तरफ से नागवसवाला के अलावा पियूष ने तीन विकेट, गाजा, हार्दिक पटेल और करण पटेल ने एक-एक विकेट लिया।