×

....तो इस बार IPL में आखिरी बार दिखाई देंगे ये दिग्गज खिलाड़ी

41 के हो चुके क्रिस गेल आईपीएल ही नहीं वह अभी भी वेस्टइंडीज की इंटरनेशन टीम का हिस्सा हैं. हाल ही में उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुना गया था. हालांकि गेल यहां फ्लॉप ही रहे. वैसे गेल तो अभी रिटायर होने के मूड में नहीं हैं लेकिन संभव है वह आखिरी...

senior players in IPL

आगामी 9 अप्रैल से आईपीएल के 14वें सीजन की शुरुआत हो रही है. इस लीग में एक बार फिर कई दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेते नजर आएंगे. संभव है इन दिग्गज खिलाड़ियों का आईपीएल में यह आखिरी ही सीजन हो.

41 के हो चुके क्रिस गेल आईपीएल ही नहीं वह अभी भी वेस्टइंडीज की इंटरनेशन टीम का हिस्सा हैं. हाल ही में उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुना गया था. हालांकि गेल यहां फ्लॉप ही रहे. वैसे गेल तो अभी रिटायर होने के मूड में नहीं हैं लेकिन संभव है वह आखिरी बार टूर्नामेंट खेल रहे हों. वह इस भी पंजाब किंग्स (PK) का हिस्सा हैं.


जाधव भले ही अभी 35 साल के हैं लेकिन बीते कुछ समय से उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं चल रहा है. पिछले सीजन वह चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेले थे. लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया था. इस बार सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें मौका दिया है. लेकिन अगर इस बार भी उनका बल्ला खामोश रहा तो फिर उनका आईपीएल करियर खत्म हो सकता है.


TRENDING NOW



यह लेग स्पिनर बीते कई साल से दिल्ली कैपिटल्स (DC) का हिस्सा है और वह हर बार अपने प्रदर्शन की छाप भी छोड़ रहे हैं. लेकिन 38 के हो चुके मिश्रा की उम्र उनके आईपीएल करियर पर भारी दिख सकती है.


अगर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी इस सीजन के बाद आईपीएल से हटने का फैसला करते हैं तो यह संभवत: सबसे बड़ा फैसला होगा. धोनी फिलहाल आईपीएल के अलावा किसी और तरह की क्रिकेट में सक्रिय नहीं हैं. बीते साल उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. अब 39 वर्षीय धोनी की आईपीएल से संन्यास की अटकलें लगाई जा रही हैं.


40 वर्षीय भज्जी अब सिर्फ आईपीएल में ही सक्रिय हैं. पिछले साल वह यहां भी निजी कारणों से नहीं खेल पाए थे. हालांकि इस सीजन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन पर भरोसा जताया है. लेकिन भज्जी उम्र के उस पड़ाव पर हैं, जहां क्रिकेटर संन्यास का ऐलान कर देते हैं. संभव है भज्जी का यह आखिरी आईपीएल हो.


गेल की तरह इमरान ताहिर भी 41 के हो चुके हैं. वर्ल्ड कप 2019 के बाद से वह इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं. वह फिलहाल आईपीएल समेत दुनिया की चुनिंदा टी20 लीग में खेल रहे हैं. लेकिन उनका भी आखिरी आईपीएल टूर्नामेंट हो सकता है. फिलहाल वह चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा हैं.


trending this week