विराट कोहली ने मुंबई के खिलाफ बनाई खास लिस्ट में जगह; सिर्फ 3 बल्लेबाज शामिल

Virat Kohli IPL: विराट कोहली ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल में 900 रन पूरे कर लिए हैं. वह ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे बल्लेबाज हैं.

By Bharat Malhotra Last Updated on - April 7, 2025 8:36 PM IST

मुंबई: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने खजाने में एक और उपलब्धि दर्ज कर ली है. वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं. सोमवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर कोहली ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल में 900 रन पूरे कर लिए हैं. कोहली ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं.

विराट ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने 34वें आईपीएल मैच में यह मुकाम हासिल किया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो केएल राहुल सबसे आगे हैं. राहुल ने सिर्फ 18 आईपीएल मैचों में 79.16 के औसत से 950 रन बनाए हैं. इसमें तीन सेंचुरी और छह हाफ सेंचुरी हैं.

Powered By 

शिखर धवन तीसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल में 900 से ज्यादा रन बनाए हैं. अब क्रिकेट को अलविदा कह चुके धवन ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 28 मैचों में 901 रन बनाए हैं. उनका औसत 39.17 का है. उन्होंने मुंबई के खिलाफ छह हाफ सेंचुरी लगाई हैं. खबर लिखे जाने तक कोहली के मुंबई इंडियंस के खिलाफ कुल 915 रन थे.

मैच की बात करें तो कोहली 7 अप्रैल को अलग ही अंदाज में नजर आए. उन्होंने सिर्फ 29 गेंद पर अपनी सेंचुरी पूरी की. यह 2018 के बाद से उनकी सबसे तेज हाफ सेंचुरी थी. मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम के लिए जसप्रीत बुमराह की वापसी बहुत राहत लेकर आई.