This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
IPL 2024 से बाहर होने के बाद विराट कोहली का पहला बयान हुआ वायरल, कहा- हमेशा याद रखूंगा...
आस और काश… रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए इंडियन प्रीमियर लीग के 17 सीजन ऐसे ही रहे हैं. हर सीजन की शुरुआत एक आस के साथ होती है. और अंत काश…. के साथ. बुधवार को आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में उसे राजस्थान रॉयल्स ने उसे चार विकेट से हरा दिया. तो बेंगलुरु के स्टार...
Written by Bharat Malhotra
Published: May 23, 2024, 12:52 PM (IST)
Edited: May 23, 2024, 12:52 PM (IST)

आस और काश… रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए इंडियन प्रीमियर लीग के 17 सीजन ऐसे ही रहे हैं. हर सीजन की शुरुआत एक आस के साथ होती है. और अंत काश…. के साथ. बुधवार को आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में उसे राजस्थान रॉयल्स ने उसे चार विकेट से हरा दिया. तो बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इस साल के आईपीएल में RCB के सफर के बारे में खुलकर बात की है. बेंगलुरु की टीम एक समय पर पॉइंट्स टेबल में 10वें स्थान पर थी. टीम ने पहले 8 में से सिर्फ एक मैच जीता था लेकिन इसके बाद टीम ने लगातार छह मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाई.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस में विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस जैसे खिलाड़ियों ने अपने सफर के बारे में बात की है. कोहली ने इस वीडियो में कहा, ‘पहले चरण में हमारा प्रदर्शन स्तर से कमतर था. क्रिकेटर के नाते हमने जो स्तर तय किया है, हम उसके मुताबिक नहीं खेल रहे थे. और फिर हमने खुलकर खेलना शुरू किया, हमने अपने आत्म-सम्मान के लिए खेलना शुरू किया. और फिर हमारा विश्वास लौट आया. हमने क्वॉलिफाइ किया. और जिस तरह से हम खेले मैं इसे हमेशा-हमेशा याद रखूंगा और प्रशंसा करूंगा. क्योंकि इसके लिए पूरी टीम के हर खिलाड़ी ने योगदान दिया. और आखिर हम उस तरह खेले जिस तरह हमें खेलना चाहिए था.’
Unfortunately, sport is not a fairytale and our remarkable run in #IPL2024 came to an end. Virat Kohli, Faf du Plessis and Dinesh Karthik express their emotions and thank fans for their unwavering support. ❤️#PlayBold #ನಮ್ಮRCB pic.twitter.com/FYygVD3UiC
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 23, 2024
दिनेश कार्तिक ने कहा, ‘चीजें बदल गईं. हमने छह में से छह मैच जीते. हम प्लेऑफ में पहुंचे. और फिर हमें लगा कि यह साल हमारे लिए है. और हमेशा कहानी किसी परीकथा की तरह नहीं होती. एक दिन आपके विरुद्ध जा सकता है. और आज वह दिन था.’
TRENDING NOW
इससे पहले RCB ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर 27 रन से हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई थी. बेंगलुरु की जीत से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस रेस से बाहर हो गई थी.