×

जब मैं 19 साल का था तब मैं शुभमन गिल का दस प्रतिशत भी नहीं था: विराट कोहली

कप्तान विराट कोहली को न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी दो वनडे मैचों और टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Jan 28, 2019, 03:38 PM (IST)
Edited: Jan 28, 2019, 03:38 PM (IST)

भारतीय टीम ने चौथे वनडे में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर सीरीड में 3-0 से अजेय बढ़त बना ली है। इसी के साथ भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपना न्यूजीलैंड दौरा खत्म किया है। दरअसल भारतीय कप्तान को आगामी दो वनडे मैचों में और टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है। मैच के बाद इस बारे में कप्तान ने कहा, “मैंने काफी समय से ब्रेक नहीं लिया है। ऑस्ट्रेलियाई दौरा काफी थकाने वाला रहा और अब मैं 3-0 से सीरीज जीत के साथ ब्रेक पर जा रहा हूं। मैं अपने ब्रेक का आनंद लूंगा।”

मैं शुबमन गिल का 10 प्रतिशत भी नहीं था

मुमकिन है कि बाकी दो वनडे मैचों में कोहली की जगह शीर्ष क्रम में युवा बल्लेबाज शुबमन गिल को मौका मिला। कोहली ने भी इस ओर इशारा किया। गिल के बारे में बात करते हुए कप्तान ने कहा, “कभी ना कभी, कोई आपकी जगह लेगा है और ऐसा ही होता आया है। मैं टीम के लिए जितना योगदान दे सकता हूं, उतना देकर खुश हूं। युवाओं के बारे में काफी बातें हो रही हैं। हमने कई असाधारण प्रतिभाओं को देखा। हमने पृथ्वी शॉ को दोनों हाथों से मौके का फायदा उठाते देखा। शुबमन गिल प्रतिभाशाली है और उसे नेट में बल्लेबाजी करते देख मैं हैरान रह गया। मैं जब 19 साल का था तो उसका 10 प्रतिशत भी नहीं था। इस तरह का आत्मविश्वास इन खिलाड़ियों में है जो भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा है।”

ये भी पढ़ें: माउंट मानगुनई वनडे में न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने 3-0 से सीरीज जीती

चौथे वनडे में मिली जीत के बारे में कप्तान ने कहा, “हमारे लिए तीसरी शानदार जीत, इससे अच्छा कुछ और नहीं चाह सकता था। टीम का लगातार प्रयास करना ऐसी चीज है जो वास्तव में मुझे प्रसन्न करती है। हम अपने खेल का आनंद लेते हैं और यहां तक कि आखिर में जब रायडू और कार्तिक बल्लेबाजी कर रहे थे, हम ड्रेसिंग रूम में बैठे थे और हर रन के लिए खुश हो रहे थे। ड्रेसिंग रूम में इसी तरह का माहौल है। लोगों को अपनी काबिलियत पर विश्वास है और वो इसे मैदान पर दिखा रहे हैं। जब खिलाड़ी के एक दो मैच में रन नहीं बनते तो वो रन बनाने के लिए भूखा होता है और विपक्ष थोड़ा घबरा जाता है, क्योंकि वो किसी स्टेज में बड़ा स्कोर बनाने वाला होता है।”

ये भी पढ़ें: विराट कोहली-रोहित शर्मा की जोड़ी ने हासिल किया एक और कीर्तिमान

TRENDING NOW

कप्तान ने आगे कहा, “टीम में अभी हम जिस तरह का आत्मविश्वास रखते हैं; बल्लेबाजी विभाग के साथ-साथ गेंदबाजी विभाग भी। लोग प्रभावशाली प्रदर्शन कर रहे हैं और यही कारण है कि हम आश्वस्त रूप से जीत रहे हैं। उम्मीद है कि हम आखिरी 2 गेम जीत सकते हैं।”