×

भारत ने 7 विकेट से जीता तीसरा वनडे, न्यूजीलैंड पर 3-0 की बढ़त

भारतीय टीम ने तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया।

रोहित शर्मा और विराट कोहली की शतकीय साझेदारी के बाद अंबाती रायडू और दिनेश कार्तिक की शानदार पारियों के दम पर टीम इंडिया ने माउंट मानगुनई वनडे में सात विकेट से जीत हासिल की। इसी के साथ भारतीय टीम ने पांच मैचों की वनडे सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया है।

टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा 62 रन रोहित शर्मा ने बनाए, वहीं कप्तान कोहली ने 60 रनों की पारी खेली। दिनेश कार्तिक की 38 और अंबाती रायडू की 40 रन की नाबाद पारियों ने जीत में अहम भूमिका अदा की।


भारतीय पारी की अपडेट: भारतीय पारी की शुरुआत करने उप कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन क्रीज पर आए हैं। न्यूजीलैंड के ओर से पहला ओवर ट्रेंट बोल्ट कराएंगे। दूसरे ओवर में शिखर धवन ने डग ब्रेसवेल के खिलाफ लगातार तीन चौके जड़े।

रोहित और धवन ने मिलकर पहले पांच ओवर में बिना कोई विकेट खोए 31 रन जोड़ लिए। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने कुल 6 चौके लगाए, जिसमें से केवल एक रोहित शर्मा के बल्ले से आया।

छठें ओवर में लॉकी फर्ग्यूसन अटैक में आए। फर्ग्यूसन के स्पेल का पहला ओवर मेडन रहा। गौरतलब है कि फर्ग्यूसन के पहले ओवर का सामना रोहित शर्मा ने किया, जो पारी में अब तक नियंत्रण में नहीं दिखे हैं।

दूसरे छोर से ट्रेंट बोल्ट अपना स्पेल जारी रखेंगे। सातवें ओवर में धवन ने बोल्ट की आखिरी गेंद पर चौका लगाया, ओवर में केवल चार रन आए।

पहला विकेट: 8 ओवर में 39 रन जोड़ने के बाद नौवें ओवर में भारत को पहला झटका लगा। बोल्ट के ओवर की दूसरी गेंद पर धवन शॉट खेलने की कोशिश में बल्ले का किनारा लगा बैठे और स्लिप पर रॉस टेलर ने आसान का कैच पकड़ा। धवन 27 गेंदो पर 28 रन बनाकर लौटे।

धवन के आउट होने के बाद कप्तान कोहली क्रीज पर आए और आते ही उन्हें बोल्ट की घातक गेंद का सामना कर पड़ा। नौवें ओवर में बिना कोई रन दिए बोल्ट ने बड़ा विकेट हासिल किया।

18 ओवर के बाद ड्रिंक्स ब्रेक का ऐलान हुआ। भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 80 रन जोड़ लिए और रोहित-कोहली की साझेदारी 41 रनों की हो गई।

20वें ओवर में सैंटनर के खिलाफ डीप मिड विकेट पर चौके के साथ कोहली ने रोहित के साथ अपनी अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की।

23वें ओवर में रोहित शर्मा ने 63 गेंदो पर अपना अर्धशतक पूरा किया।

25वें ओवर में मिचेल सैंटनर के खिलाफ बल्लेबाजी करते समय कोहली का कॉन्टेक्स लेंस गिर गया। कप्तान ने तुरंत फीजियो पैट्रिक फॉरहार्ट को बुलाया। थोड़ी देर के लिए खेल रोकना पड़ा।

26वें ओवर में रोहित और कोहली के बीच 100 रनों की साझेदारी पूरी हुई। 27वें ओवर में कप्तान कोहली ने 59 गेंदो पर अपना 49वां वनडे अर्धशतक पूरा किया।

दूसरा विकेट: 29वें ओवर की पांचवीं गेंद पर सैंटनर के खिलाफ आगे बढ़कर खेलने की कोशिश में रोहित शर्मा चूके और स्टंप आउट हो गए। शर्मा 77 गेंदो पर 62 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

तीसरा विकेट: 32वें ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने भारत को बड़ा झटका दिया। ओवर की पहली ही गेंद पर कप्तान कोहली सीधा फील्डर हैनरी निकोलस के हाथ में कैच दे बैठे।

40 ओवर के बाद दिनेश कार्तिक और अंबाती रायडू की 50 रनों की साझेजारी पूरी हुई। टीम इंडिया का स्कोर 218/3 है।

43वें ओवर में ईश सोढ़ी अटैक में वापस आए और पहली ही गेंद फुलटॉस डाली, जिसपर कार्तिक ने शानदार छक्का लगाया। ओवर की चौथी गेंद पर कार्तिक ने स्क्वायर लेग की तरफ चौका जड़ा। ओवर में कुल 13 रन आए।

44वें ओवर में डग ब्रेसवेल की पहली गेंद वाइड रही, जिसे विकेटकीपर लेथम भी नहीं पकड़ पाए और भारत के खाते मे ं5 रन आए। टीम इंडिया ने तीसरा वनडे 7 विकेट से जीतकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया।


पारी रिपोर्ट: तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने चौथे वनडे में न्यूजीलैंड को 243 के स्कोर पर रोका। कीवी बल्लेबाज रॉस टेलर की 93 रनों की पारी और टॉम लेथम के अर्धशतक के दम पर मेजबान ने भारतीय के सामने 244 का लक्ष्य रखा।

टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा तीन विकेट मोहम्मद शमी ने लिए। वहीं भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और टीम वापसी कर रहे हार्दिक पांड्या को 2-2 विकेट मिले।


न्यूजीलैंड पारी की अपडेट: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने सोमवार को यहां बे ओवल मैदान पर खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

पहला विकेट: मोहम्मद शमी ने भारत को पहली सफलता दिलाई है।  शमी की गेंद पर कॉलिन मुनरो स्लिप में रोहित शर्मा को कैच थमा बैठे।

दूसरा विकेट: भुवनेश्वर कुमार ने मार्टिन गुप्टिल को विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक के हाथों कैच करवाया। 12 ओवर के बाद न्यूजीलैंड टीम ने 50 का आंकड़ा पार किया। 13वें ओवर में कुलदीप यादव अटैक में आए।

तीसरा विकेट: 17वें ओवर में भारतीय टीम को तीसरी सफलता मिली। चहल के ओवर की दूसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने केन विलियमसन का शानदार कैच पकड़ा। कप्तान 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

27वें ओवर में हार्दिक पांड्या की पांचवीं गेंद पर रॉस टेलर के चौके के साथ टेलर और टॉम लेथम की अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हुई। 27 ओवर के बाद कीवी टीम ने भी 100 का आंकड़ा पार कर लिया।

29वें ओवर की आखिरी गेंद पर भारतीय टीम को विकेट के दो मौके मिले लेकिन एक भी विकेट नहीं मिला। टॉम लेथम ने हार्दिक पांड्या की छठीं गेंद पर बीट हुए और भारत की ओर से एलबीडब्ल्यू की अपील की गई, जिसे फील्ड अंपायर ने नकारा। इतनी देर में दोनों बल्लेबाज रन लेने दौड़ पड़े और पांड्या ने गेंद स्ट्राइकर एंड की तरफ फेंककर टॉम लेथम को रन आउट करने की कोशिश की।

दोनों ही फैसलों के लिए रीव्यू लिया गया। टीम इंडिया ने एलबीडब्ल्यू के लिए और अंपायर ने रन आउट के लिए। हालांकि दोनों ही फैसलों में कीवी बल्लेबाज नॉट आउट रहे।

35वें ओवर में टेलर और लेथम के बीच की साझेदारी 100 रनों की हो गई।

चौथा विकेट: 38वें ओवर में चहल की पहली गेंद पर दो रन के साथ लेथम ने अपना अर्धशतक पूरा किया और ओवर की तीसरी गेंद पर वो आउट हो गए। चहल के खिलाफ शॉट लगाने की कोशिश में लेथम रायडू को एक आसान सा कैच दे बैठे और 51 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

पांचवां विकेट: 40वें ओवर में कमबैक कर रहे हार्दिक पांड्या ने अपना पहला विकेट लिया। ओवर की तीसरी गेंद पर हैनरी निकोलस विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट हुए।

छठां विकेट: 42वें ओवर में पांड्या ने अपना दूसरा विकेट निकाला। ओवर की तीसरी गेंद पर नए बल्लेबाज मिचेल सैंटरन खराब गेंद पर और भी खराब शॉट खेलकर कैच आउट हुए।

सातवां विकेट: 46वें ओवर में शमी ने भारत को बड़ी सफलता दिलाई और शतक के करीब पहुंच रहे रॉस टेलर को आउट किया। ओवर की पहली गेंद पर टेलर के बल्ले के किनारे से लगी गेंद सीधा दिनेश कार्तिक के दस्तानों में गई और न्यूजीलैंड ने अपना सातवां विकेट खो दिया। टेलर 106 गेंदो पर 93 रनों की शानदार पारी खेलकर लौटे।

आठवां विकेट: 48वें ओवर में ईश सोढ़ी ने शमी की तीसरी गेंद पर छक्का जड़ा। अगली गेंद पर एक और बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में सोढ़ी ने लॉन्ग ऑन पर कोहली की तरफ कैच दिया लेकिन कप्तान ने कैच छोड़ दिया। हालांकि ओवर की आखिरी गेंद पर कोहली को फिर से मौका मिला और इस बार उन्होंने सोढ़ी को कैच आउट किया।

नौवां विकेट: सोढ़ी के आउट होने के बाद क्रीज पर आए ट्रेंट बोल्ट। 49वें ओवर की पहली गेंद पर तेज सिंगल लेने की कोशिश में डग ब्रेसवेल रन आउट हुए।

49वें ओवर की आखिरी गेंद पर ट्रेंट बोल्ट को बोल्ट कर भुवनेश्वर ने न्यूजीलैंड की पारी को 243 पर समेटा।


भारत पांच वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है। मेहमान टीम की कोशिश इस मैच को जीत सीरीज अपने नाम करने की होगी।

अगर भारत इस मैच में जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम कर लेती है तो वह 10 साल बाज न्यूजीलैंड में द्विपक्षीय सीरीज जीतेगी। इससे पहले उसने 2009 में सीरीज अपने नाम की थी। भारत, न्यूजीलैंड में अभी तक सिर्फ एक वनडे सीरीज ही अपने नाम कर पाया है।

भारत ने इस मैच में दो बदलाव किए हैं। अनुभवी खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी मांसपेशियों में खिंचाव के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। उनके स्थान पर दिनेश कार्तिक को टीम में चुना गया है। प्रतिबंध के बाद लौट रहे हार्दिक पांड्या की अंतिम एकादश में वापसी हुई है। विजय शंकर को बाहर जाना पड़ा है।

न्यूजीलैंड ने भी एक बदलाव किया है। कोलिन डी ग्रांडहोम के स्थान पर मिशेल सैंटनर को टीम में शमिल किया गया है।

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), केदार जाधव, अंबाती रायडू, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी।

न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, कोलिन मुनरो, रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, टॉम लेथम (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, डग ब्रैसवेल, मिशेल सैंटनर, लोकी फग्र्यूसन और ट्रेंट बोल्ट।

trending this week