'मुश्किल समय में बड़ी पारी खेलने की वजह से नंबर एक बल्लेबाज हैं विराट कोहली'
पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर का कहना है कोहली रनों का पीछा करते समय दबाव में बड़े शतक लगाने की काबिलियत रखते हैं।
विश्व क्रिकेट में ऐसे कई बल्लेबाज हैं जो वनडे मैचों में बड़े शतक लगाते हैं लेकिन मुश्किल और दबाव भरे हालातों में लगातार रन बनाने की वजह से विराट कोहली नंबर एक बल्लेबाज बने हैं। ऐसा कहना है पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर का।
पूर्व क्रिकेटर ने टाइम्स ऑफ इंडिया के अपने कॉलम में लिखा, “जिस वजह से विराट कोहली दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बने हुए हैं, वो केवल इसलिए नहीं कि वो रनों के पहाड़ खड़े करता है बल्कि जिन हालातों में वो रन बनाता है। बड़े लक्ष्य का पीछा करना कभी आसान नहीं होता है क्योंकि ना केवल शुरुआत से ही जरूरी रन रेट ज्यादा होती है बल्कि एक-दो विकेट खोने के बाद ये और ज्यादा बढ़ जाती है।”
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में रनों का पीछा करते हुए कोहली ने लगातार तीसरा शतक जड़ा था। हालांकि उनसे अलावा टीम इंडिया का कोई बल्लेबाज नहीं चला, जिस वजह से टीम इंडिया 43 रनों से ये मैच हार गई।
गावस्कर ने आगे लिखा, “ज्यादातर बल्लेबाज जो पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़े स्कोर बनाते हैं जब दबाव कम होता है, अक्सर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए लड़खड़ा जाते हैं और हर गेंद पर रन रेट उनके दिमाग में रहता है। यही स्थिति है जहां कोहली खास है, रनों का पीछा करते हुए उसके सारे शॉट्स और रन बनाने की उसकी गति नजर आती है। इसलिए जब बल्लेबाजों को रेट करने की बात आती है तो लक्ष्य की पीछा करते हुए बनाए रन या किसी टूर्नामेंट के नॉकआउट स्टेज में बनाए रनों को प्रमुख आधार बनाना चाहिए। कोहली शीर्ष पर है और उसने सभी को अपनी परछाई के पीछे छोड़ दिया है।”