×

धोनी या रिषभ पंत, पूर्व सलेक्टर दिलीप वेंगसरकर ने दी अपनी राय

इस पर पूर्व चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने अपनी राय देते हुए सिर्फ एक विकेट कीपर को शामिल करने की बात कही है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 29, 2018 11:43 AM IST

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम पांच मैचों के पहले तीन मुकाबलों में दो विकेटकीपर से साथ मैदान पर उतरी। महेंद्र सिंह धोनी और रिषभ पंत दोनों ही खिलाड़ी को सीरीज के पहले तीन मुकाबलों में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। इस पर पूर्व चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने अपनी राय देते हुए सिर्फ एक विकेटकीपर को शामिल करने की बात कही है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज का पहला मुकाबला जीतने के बाद दूसरे में टीम ने टाई खेला। तीसरा मुकाबला वेस्टइंडीज ने अपने नाम कर सीरीज में वापसी करते हुए 1-1 की बराबरी कर ली। इन तीनों मुकाबले में भारतीय प्लेइंग इलेवन में दो विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी और रिषभ पंत को जगह दी गई।

पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर का मानना है कि भारत दो विकेटकीपर के साथ नहीं खेल सकता है। वेंगसरकर ने कहा, ‘टीम दो विकेटकीपर के साथ नहीं खेल सकती। सीरीज में भारत के प्लेइंग इलेवन का चुनाव अच्छा नहीं रहा है।’

धोनी या फिर रिषभ पंत

भारतीय टीम में धोनी और रिषभ पंत में से किसको जगह मिलनी चाहिए इस सवाल पर दिलीप वेंगसरकर ने कहा, ‘ये फैसला तो टीम मैनेजमेंट को ही करना चाहिए। धोनी भारत के महानतम क्रिकेटर्स और सफल कप्तानों में शामिल हैं। हर खिलाड़ी को इस दौर से गुजरना पड़ता है। धोनी की फिटनेस अच्छी है लेकिन फॉर्म परेशानी की वजह बना हुआ है।’

अगले साल विश्व कप में खेलेंगे धोनी

TRENDING NOW

इंग्लैंड में होने वाले 2019 आईसीसी विश्व कप में महेंद्र सिंह धोनी को होना चाहिए या नहीं इस पर दिलीप वेंगसरकर ने कहा, ‘यह फैसला तो पूरी तरह से टीम मैनेजमेंट को ही होगा। धोनी का अनुभव या फिर युवा पंत का आत्मविश्वास इन दोनों में से किसको तरजीह दी जाती है।’