विराट भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सचिन और गावस्कर से भी बेहतर: नवजोत सिंह सिद्धू

पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज करार दिया है. सिद्धू ने कोहली को सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और विवियन रिचर्ड्स से भी बेहतर बल्लेबाज बताया है. सिद्धू ने कहा है कि कोहली भारत के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर हैं. अंग्रेजी वेबसाइट इंडिया टुडे के साथ खास…

By Bharat Malhotra Last Updated on - March 21, 2024 7:25 AM IST

पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज करार दिया है. सिद्धू ने कोहली को सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और विवियन रिचर्ड्स से भी बेहतर बल्लेबाज बताया है. सिद्धू ने कहा है कि कोहली भारत के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर हैं.

अंग्रेजी वेबसाइट इंडिया टुडे के साथ खास बातचीत में सिद्धू से पूछा गया कि क्या कोहली को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करनी चाहिए? कई लोगों का मानना है कि कोहली को नंबर तीन पर बैटिंग करनी चाहिए क्योंकि संभव है कि कोहली को टीम इंडिया आगामी टी20 वर्ल्ड कप में नंबर तीन पर आजमा सकती है. हालांकि सिद्धू इससे सहमत नहीं हैं. उनका कहना है कि कोहली को RCB के लिए नंबर तीन पर बैटिंग नहीं करनी चाहिए क्योंकि यह टीम की डिमांड नहीं है.

Powered By 

सिद्धू ने आगे कहा, ‘मुझे ऐसा नहीं लगता. क्योंकि टीम की ऐसी जरूरत नहीं है. आप दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हो सकते हैं. जो वे हैं. लेकिन अगर आपकी टीम नहीं जीत रही है खास तौर पर जब उसने एक बार भी ट्रॉफी नहीं जीती हो, तो यह ऐसा धब्बा है जिसे आप हटाना चाहेंगे. हालांकि यह उनके लिए नुकसानदेह नहीं है क्योंकि उन्होंने अपना बेस्ट दिया है और आप यह देख सकते हैं.’

पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा, ‘मैं उन्हें भारत का सर्वकालिक, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कहूंगा. 70 के दशक की बात है कि जब वह दौर था जब मैं अपना ट्रांजिस्टर ऑन कर वेस्टइंडीज के खिलाफ सुनील गावस्कर को बल्लेबाजी करते हुए सुना करता था. वेस्टइंडीज की महान तेज गेंदबाजी, स्कूल से बंक करना या फिर सिर्फ एक पीरियड मिस कर सुनना कि गावस्कर कैसे बल्लेबाजी कर रहे हैं. हेलमेट के बिना. वह भी एक दौर था. उन्होंने करीब 15-20 साल तक अपना वर्चस्व रखा. फिर आए तेंदुलकर. एक और दौर. फिर धोनी आए. और फिर आए विराट. अगर आप इन चारों को देखें. तो मैं विराट को सर्वश्रेष्ठ कहूंगा क्योंकि उन्होंने तीनों प्रारूपों में खुद को ढाला है.’

सिद्धू ने इंडिया टुडे को आगे बताया कि कोहली इतने लंबे समय से इंटरनैशनल क्रिकेट खेल रहे हैं और उनकी फिटनेस ऐसी है जैसी पहले कभी किसी क्रिकेटर की नहीं देखी गई.

सिद्धू ने कहा, ‘इसी तरह उनकी तकनीकी क्षमता भी है. और वह सबसे फिट भी हैं. अगर आप इन चारों को देखें तो वह सबसे फिट होंगे. तेंदुलकर को अपने करियर के आखिरी दौर में समस्याएं हुईं. धोनी, वह फिट हैं. विराट तो सुपर फिट हैं. यह उन्हें आगे रखता है. यह उन्हें एक स्तर ऊपर रखता है. इसकी वजह से उन्होंने वह हासिल किया है जो बाकी नहीं कर पाए हैं. और इतने लंबे समय तक खेलते हैं, यह उन्हें दूसरों से आगे रखते हैं. और हर फॉर्मेट के हिसाब से खुद को ढाल लेना, सोने पर सुहाग है.’