×

आईसीसी की टेस्ट टीम का ऐलान, विराट कोहली बने कप्तान

3 भारतीय, 3 ऑस्ट्रेलियाई, 2 इंग्लिश, 3 द.अफ्रीकी खिलाड़ियों को मिली जगह

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Published: Jan 18, 2018, 12:21 PM (IST)
Edited: Jan 18, 2018, 12:21 PM (IST)

© Getty Images
© Getty Images

आईसीसी ने अपने सालाना अवॉर्ड्स के साथ-साथ साल 2017 की वनडे और टेस्ट टीम का भी ऐलान कर दिया है, जिसमें विराट कोहली को कप्तान चुना गया है। दोनों ही टीमों में 3-3 भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है। टेस्ट टीम में 3 ऑस्ट्रेलियाई और 3 द.अफ्रीकी खिलाड़ियों को जगह मिली है। वहीं इंग्लैंड के दो खिलाड़ियों को टेस्ट टीम में चुना गया है। आइए एक नजर डालते हैं आईसीसी की साल 2017 की टेस्ट टीम पर।

1. डीन एल्गर- साल 2017 में 16 मुकाबलों में 49.50 के औसत से 1,386 रन बनाने वाले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डीन एल्गर को आईसीसी की टेस्ट टीम में बतौर ओपनर जगह दी गई है। साल 2017 में एल्गर ने 6 शतक और 5 अर्धशतक लगाए।

2. डेविड वॉर्नर- ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर आईसीसी की टेस्ट टीम के दूसरे ओपनर हैं। साल 2017 में डेविड वॉर्नर ने 1421 रन बनाए और उनका औसत 49.00 रहा। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 5 अर्धशतक लगाए।

3. विराट कोहली- आईसीसी ने विराट कोहली को ना सिर्फ टेस्ट टीम में जगह दी बल्कि उन्हें कप्तान भी बनाया। विराट ने साल 2017 में 18 मैच में 2023 रन बनाए, जिसमें 8 शतक और 3 अर्धशतक शामिल थे।

4. स्टीवन स्मिथ- ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और दुनिया के नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज़ स्टीवन स्मिथ को आईसीसी ने अपनी टीम में जगह दी है। स्मिथ ने साल 2017 में 16 मैच में 78.12 के औसत से 1,875 रन बनाए। स्टीवन स्मिथ के बल्ले से 8 शतक और 5 अर्धशतक निकले।

5. चेतेश्वर पुजारा- चेतेश्वर पुजारा को साल 2017 में उनके गजब के प्रदर्शन के लिए आईसीसी टेस्ट टीम के मिडिल ऑर्डर में जगह दी गई। पुजारा ने साल 2017 में 19 मैच में 1914 रन बनाए,उनका औसत 63.80 रहा और उन्होंने कुल 7 शतक और 9 अर्धशतक लगाए।

6. बेन स्टोक्स- 14 मैच में 40 के औसत से 1000 रन और 35 विकेट लेने वाले बेन स्टोक्स को आईसीसी टेस्ट टीम में बतौर ऑलराउंडर चुना गया। बेन स्टोक्स ने साल 2017 में 2 बार एक पारी में 5 विकेट और 3 शतक, 6 अर्धशतक लगाए।

7. क्विंटन डी कॉक- दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक को आईसीसी की टेस्ट टीम का विकेटकीपर चुना गया। साल 2017 में डी कॉक ने 16 मैच में 41.91 के औसत से 1,006 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 7 अर्धशतक शामिल थे। डी कॉक ने 62 कैच और 5 स्टंपिंग्स भी अपने नाम की।

8. रविचंद्रन अश्विन- 19 मैच में 111 विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर आर अश्विन को भी आईसीसी टेस्ट टीम में जगह मिली है। अश्विन ने साल 2017 में 8 बार एक पारी में 5 विकेट लिए। 3 बार उन्होंने मैच में 10 से ज्यादा विकेट लिए। यही नहीं उन्होंने 5 अर्धशतक की मदद से 616 रन भी बनाए।

9. मिचेल स्टार्क- 11 टेस्ट में 52 विकेट झटकने वाले मिचेल स्टार्क को आईसीसी की टेस्ट टीम में चुना गया। मिचेल स्टार्क ने साल 2017 में 1 बार एक पारी में 5 विकेट झटके।

10. कागिसो रबाडा- द.अफ्रीका के तेज गेंदबाज और दुनिया के नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज कागिसो रबाडा को भी आईसीसी के टेस्ट टीम में जगह मिली है। साल 2017 में रबाडा ने 15 टेस्ट में 76 विकेट अपने नाम किया। रबाडा ने 4 बार एक पारी में 5 विकेट और 2 बार 10 विकेट हॉल अपने नाम किए।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/icc-awards-2017-virat-kohli-becomes-cricketer-of-the-year-odi-cricketer-of-the-year-678975″][/link-to-post]

TRENDING NOW

11. जेम्स एंडरसन- इंग्लैंड के स्विंग गेंदबाज जेम्स एंडरसन को भी आईसीसी की टेस्ट टीम में चुना गया है। साल 2017 में एंडरसन ने 14 मैच में महज 20.01 के औसत से 59 विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने 4 फाइव विकेट हॉल भी हासिल किए।