'अगर आप अच्छे नहीं हो तो...', कोहली ने फादर्स डे पर पिता को याद कर लिखा इमोशनल मेसेज

विराट कोहली ने फादर्स डे के मौके पर अपने पिता के लिए इमोशनल मेसेज लिखा. उन्होंने यह भी बताया कि पिता ने उन्हें कौन सा सबक दिया था जो उन्हें अभी तक याद है.

By Bharat Malhotra Last Updated on - June 16, 2025 7:39 AM IST

रविवार, 15 जून को फादर्स डे था. और इस मौके पर विराट कोहली ने अपने पिता से मिले जिंदगी के सबक को याद किया. कोहली ने बचपन में मिली पिता की सीख को फैंस के साथ साझा किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिख पिता को याद किया. कोहली ने अपने पिता के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की है. इस पुरानी तस्वीर के साथ उन्होंने एक बहुत ही इमोशनल बात लिखी है.

कोहली ने लिखा, ‘उन्होंने मुझे सिखाया कि कभी शॉर्टकट पर भरोसा नहीं करना है. क्योंकि अगर आपमें सही मायनों में कुछ है तो वह मेहनत से सामने आ जाएगा. और आपमें उसे हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करने का दम नहीं है तो, तो शायद आप उसे हासिल करने के लायक अभी बने नहीं हो.’

Powered By 

विराट ने आगे लिखा, ‘जब मुझे एक आसान रास्ता मिला तो उन्होंने मेरे लिए उससे इनकार कर दिया. उन्होंने बहुत ही शांति से कहा, ‘अगर तुम इसके लायक हो, तो तुम अपना रास्ता बना लोगे. अगर आप अच्छे नहीं हो, तो इससे पहले ही जान लेना बेहतर है.”

टीम इंडिया के इस पूर्व कप्तान ने लिखा, ‘उस एक लम्हे ने बताया कि मुझे कैसे रहना है. और यही मैंने दुनिया को दिखाया. उन सभी पिताओं को हैपी फादर्स डे जिनकी खामोश शक्ति जिंदगीभर के लिए हमें रास्ता दिखाती है.’

View this post on Instagram

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

कोहली ने 12 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया था. 123 टेस्ट मैचों मेंम 9230 रन बनाए. टेस्ट क्रिकेट में कोहली के बल्ले से 30 सेंचुरी निकलीं. भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि कोहली के रिटायरमेंट के मसले को बेहतर ढंग से संभाला जा सकता था. उन्होंने यहां तक कहा था कि अगर चीजें उनके हाथ में होतीं तो वह ऑस्ट्रेलिया दौरे के फौरन बाद विराट को भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बना देते.