Champions Trophy 2025: रोहित को किया नजरअंदाज, ICC की ‘टीम ऑफ द टूर्नामेंट’ में कोहली समेत छह भारतीय

दुबई: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए चुनी गई ‘टीम ऑफ द टूर्नामेंट’ के 12 सदस्यों में छह भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं जिसमें करिश्माई विराट कोहली बड़ा नाम हैं. भारत ने रविवार को यहां फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर तीसरी बार यह टूर्नामेंट जीता. भारत ने 2002 (संयुक्त विजेता) और 2017…

By Bharat Malhotra Last Updated on - March 10, 2025 9:38 PM IST

दुबई: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए चुनी गई ‘टीम ऑफ द टूर्नामेंट’ के 12 सदस्यों में छह भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं जिसमें करिश्माई विराट कोहली बड़ा नाम हैं.

भारत ने रविवार को यहां फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर तीसरी बार यह टूर्नामेंट जीता. भारत ने 2002 (संयुक्त विजेता) और 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती है तथा 2000 और 2017 में दो बार उपविजेता रहा है.

Powered By 

कोहली के अलावा श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer), विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul), ‘मिस्ट्री’ स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) अंतिम एकादश में शामिल हैं जबकि ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) को 12वां खिलाड़ी चुना गया है.

न्यूजीलैंड की टीम के चार सदस्य भी टीम में हैं जिसमें ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) भी शामिल हैं जबकि मिचेल सेंटनर (Mitchell Santner) को कप्तान बनाया गया है.

अफगानिस्तान के दो खिलाड़ियों ने भी टीम में जगह बनाई है क्योंकि एशियाई देश ने अपने पदार्पण मैच में ही आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी का अपना पहला मैच जीत लिया है.

शीर्ष क्रम में रचिन रविंद्र का चयन अपेक्षित था क्योंकि उन्होंने दो शतक बनाए और 263 रन बनाकर रन बनाने वाली सूची में शीर्ष पर रहे.

रचिन रविंद्र के साथ शीर्ष क्रम में इब्राहिम जादरान शामिल हुए. अफगानिस्तान के 23 वर्षीय खिलाड़ी ने टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ी और ग्रुप चरण में इंग्लैंड के खिलाफ 177 रन की शानदार पारी खेली जो चैंपियंस ट्रॉफी का अब तक का सर्वोच्च स्कोर है.

भारत के कोहली 54.50 के औसत से 218 रन बनाकर रन बनाने वाली सूची में पांचवें स्थान पर रहने के बाद टीम में तीसरे नंबर पर हैं.

कोहली ने पाकिस्तान पर ग्रुप चरण में अपनी टीम की जीत में यादगार नाबाद शतक बनाया और विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया पर सेमीफाइनल जीत में 84 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. टीम के साथी श्रेयस और राहुल प्रभावशाली टूर्नामेंट के बाद मध्यक्रम में उनके साथ शामिल हुए हैं.

अय्यर टूर्नामेंट में भारत के शीर्ष रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे, उन्होंने दो अर्धशतकों की मदद से कुल 243 रन बनाए जबकि राहुल ने सेमीफाइनल और फाइनल में क्रमशः 42 और 34 रन की नाबाद पारी खेली.

न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स को बल्ले और फील्डिंग में शानदार प्रदर्शन के बाद छठे नंबर पर चुना गया है.

फाइनल में शुभमन गिल को आउट करने के लिए फिलिप्स का एक हाथ से डाइव करके लपका गया कैच पूरे टूर्नामेंट में तीन शानदार कैच में से एक था जबकि 28 वर्षीय खिलाड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ एक अर्धशतक बनाया और सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 49 रन के साथ दो विकेट लिए. अजमतुल्लाह उमरजई टीम में शामिल दूसरे अफगान खिलाड़ी हैं. तेज गेंदबाज ऑलराउंडर ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया.

टूर्नामेंट में नौ विकेट लेकर दूसरे स्थान पर आने के बाद सेंटनर को टीम का कप्तान बनाया गया, लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि उन्होंने अहम समय पर विकेट झटके. भारत के शमी ने चोट से वापसी करते हुए टीम में जगह बनाई और नौ विकेट झटके.

मैट हेनरी दुर्भाग्य से कंधे की चोट के कारण फाइनल में नहीं खेल पाए जो उन्हें न्यूजीलैंड की दक्षिण अफ्रीका पर सेमीफाइनल जीत के दौरान लगी थी लेकिन फिर भी वह 16.70 के औसत से 10 विकेट लेकर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे.

टीम में वरुण चक्रवर्ती शामिल हैं जिन्होंने सिर्फ तीन मैचों में नौ विकेट लिए. उन्होंने अपने तीनों मैचों में अपने पूरे ओवर फेंके.