×

लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन जो रूट जैसी पारी खेलें भारतीय कप्तान विराट कोहली: आकाश चोपड़ा

इंग्लिश कप्तान जो रूट ने लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन 180 रनों की शानदार पारी खेली।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Published: Aug 15, 2021, 12:22 PM (IST)
Edited: Aug 15, 2021, 12:22 PM (IST)

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) को उम्मीद है कि कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) दूसरे टेस्ट के चौथे दिन विपक्षी टीम के जो रूट (Joe Root) से प्रेरणा लेकर अपनी टीम की अगुवाई करते हुए बड़ी पारी खेलेंगे।

इंग्लिश कप्तान रूट ने लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन 180 रनों की शानदार पारी खेली, जिसके दम पर मेजबान टीम ने 391 रन का स्कोर खड़ा कर 27 रन की बढ़त हासिल की।

हालांकि कोहली ने अब तक सीरीज में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया है। पहले टेस्ट की पहली पारी में एक शून्य पर आउट होने के बाद कोहली ने लॉर्ड्स की पहली पारी में 42 रन बनाए।

अपने YouTube चैनल पर अपलोड किए गए एक वीडियो में चोपड़ा ने कहा, “विराट कोहली वो काम करना चाहेंगे जो रूट कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि विराट कोहली का दिन अच्छा होगा, वो एक आक्रामक पारी खेलेंगे, शायद 60-70 तरह की पारी, शतक नहीं बल्कि एक पारी जो कि भारत के इस खेल की गति को बदल सकती है।”

TRENDING NOW

भारतीय कमेंटेटर चाहते हैं कि कोहली आक्रामक पारी खेलें और कि विपक्ष के इशारे पर ना नाचें। चोपड़ा ने कहा, “जिस स्थिति में कोहली बल्लेबाजी करने आएंगे, मुझे लगता है कि वो प्रेरित होंगे कि मुझे विपक्ष को अटैक करना है, मुझे बहुत आक्रामक होना है और प्रतिक्रियाशील नहीं बल्कि सक्रिय बनना है। मुझे उनसे बहुत उम्मीदें हैं।”