सनसनीखेज खुलासा- विराट कोहली छोड़ने वाले थे कप्तानी?
अनिल कुंबले-विराट कोहली विवाद में नया मोड़

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और पूर्व हेड कोच अनिल कुंबले के बीच चल रहे कथित विवाद में अब एक बड़ा ही चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। खबर है कि अगर अनिल कुंबले कोच पद से इस्तीफा नहीं देते, तो विराट कोहली कप्तानी छोड़ देते। कुंबले और कोहली के बीच का विवाद दिनों-दिन खींचतान की चादर ओढ़ते हुए मामले में गर्मी बढ़ा दी है। एक साल में टीम की लगातार सफलता के बावजूद कुंबले ने मतभेदों के चलते कोच पद से इस्तीफा दे दिया।
अंग्रेजी अखबार ‘द टेलीग्राफ’ के मुताबिक अगर कुंबले पद से नहीं हटते, तो कोहली का ‘इस्तीफा’ देना तय था। अखबार से जुड़े सूत्र के अनुसार कोहली कुंबले को हटाने की जिद पर अड़े हुए थे और चाहते थे कि बोर्ड कुंबले का विकल्प तलाश करे। ये बात बोर्ड अधिकारियों के साथ-साथ प्रशासन समिति (सीओए) और क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) को बता दी गई थी। अगर सौरव, सचिन और लक्ष्मण अपने फैसले पर कायम रहते, तो कोहली ने कप्तानी छोड़ने का फैसला कर लिया था।
इससे पहले खबर आई थी कि कोच और कप्तान के बीच 6 महीने से बातचीत बंद थी और दोनों बीच की दरार भर पाना संभव नहीं था। भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हार का मुंह देखना पड़ा। कुंबले के इस्तीफे के बाद से ही मीडिया में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कुंबले ने इस्तीफे के साथ एक पत्र भी लिखा था, जिसमें उन्होंने अपने और कोहली के बीच की दरार को न भरने वाली बताया था। [ये भी पढ़ें: अनिल कुंबले के बारे में 10 भारतीय खिलाड़ियों ने कही थी ये बात?]
इस बीच खबरें ये भी हैं कि रवि शास्त्री भी टीम इंडिया के कोच पद के लिए अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं, लेकिन इसी बीच उन्होंने एक शर्त रखी है कि वो कोच पद के लिए तभी आवेदन करेंगे अगर उन्हें बीसीसीआई कोच बनाने की गारंटी दे। रवि शास्त्री ने इस पद के लिए अबतक आवेदन नहीं दिया है लेकिन अगर सीएसी उन्हें इस काम के लिए बढ़िया समझती है तो वह कोच बनने को तैयार हैं।