'बड़े लक्ष्य का पीछा करने के लिए कोहली की टीम को धोनी जैसे खिलाड़ी की जरूरत'

भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में 375 रन का पीछा करते हुए 66 रनों से हार गई।

By Cricket Country Staff Last Updated on - November 28, 2020 5:09 PM IST

सिडनी वनडे में भारत को मिली हार के बाद पूर्व विंडीज दिग्गज माइकल होल्डिंग ने कहा है कि विराट कोहली की टीम को बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए मध्यक्रम में महेंद्र सिंह धोनी जैसे बल्लेबाज की जरूरत है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में 375 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 308 रन ही बना सकी और 66 रन से मैच हार गई।

Powered By 

होल्डिंग ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए वीडियो में कहा, “भारत के पास कई अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन एक चीज जो मुझे पता है वो ये कि कोहली की टीम बिना धोनी के संघर्ष करेगी। जैसा कि हम जानते हैं धोनी मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आते थे, वो चेज तो नियंत्रित करते थे। धोनी के टीम में रहते भारत ने पिछले मैचो में कितने अच्छे तरीके से लक्ष्य का पीछा किया था और वो टॉस जीतकर विपक्षी टीम को पहले खेलने का मौका देने से कभी डरते नहीं थे क्योंकि उन्हें पता था कि धोनी की काबिलियत क्या है।”

IND vs AUS : मैंने लय हासिल कर ली है, ज्यादा दबाव नहीं था: स्मिथ

पूर्व दिंग्गज ने कहा, “ये बल्लेबाजी क्रम काफी प्रतिभाशाली है, हम कई प्रतिभावान खिलाड़ियों को देखा जो शानदार स्ट्रोक खेलते हैं लेकिन फिर भी उन्हें धोनी जैसे खिलाड़ी की जरूरत है। ना केवल धोनी की काबिलियत बल्कि उनकी ताकत की भी जरूरत है।”

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर कहे जाने वाले धोनी के बारे में होल्डिंग ने कहा, “जब भारत लक्ष्य का पीछा करता था तो हमने धोनी को कभी इस तरह बेचैन होते नहीं देखा। आमतौर पर वो चेज की गति को अच्छी तरह नियंत्रित करते थे क्योंकि उन्हें अपनी काबिलियत पता है और उन्हें पता है कि चेज कैसे करना है।”

उन्होंने आगे कहा, “उनके साथ जो भी बल्लेबाजी करता था, वो हमेशा उससे बात करते थे और उनकी मदद करते थे। शानदार बल्लेबाजी क्रम लेकिन रन चेज के मामले में एमएस धोनी एक बेहद खास बल्लेबाज है।”