×

IND vs AUS : मैंने लय हासिल कर ली है, ज्यादा दबाव नहीं था: स्मिथ

तीन मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम 1-0 से आगे है

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - November 28, 2020 4:40 PM IST

ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में शुक्रवार को खेले गए 3 मैचों की सीरीज के पहले वनडे में भारतीय क्रिकेट टीम को 66 रन से हरा दिया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने 66 गेंदों पर 105 रन की पारी खेली। सीरीज शुरू होने से पहले ही स्मिथ कह चुके थे कि उन्होंने खोई हुई लय हासिल कर ली है।

दूसरे वनडे में इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं IND-AUS टीमें

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट पर 374 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 8 विकेट पर 308 रन ही बना सकी। मैन ऑफ द मैच चुने गए स्मिथ ने कहा, ‘ मैंने फिर से लय हासिल कर ली। एरोन फिंच और डेविड वार्नर ने इतनी अच्छी शुरुआत दी थी कि मैं खुलकर खेल सका।’

धीमी ओवर रेट के लिए जुर्माना काफी नहीं; पूर्व खिलाड़ियों ने की सख्त सजा की मांग

उन्होंने कहा ,‘मैंने चुन लिया था कि किन गेंदबाजों को कहां मारना है। मैंने अपनी ताकत के अनुसार अच्छे शॉट्स खेले।’ स्मिथ ने कहा ,‘मुझ पर ज्यादा दबाव नहीं था जैसा पहले हुआ करता था। इससे पहले जब मैने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है तो टीम संकट में होती थी और मुझ पर पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाने की जिम्मेदारी होती थी लेकिन इस बार ऐसा नहीं था।’

TRENDING NOW

उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले मैचों में भी वह यह लय बरकरार रख सकेंगे।