×

वीरेंद्र सहवाग ने कहा, मेरे बायोपिक में भी पैसा लगा दो

वीरेंद्र सहवाग ने जब तक अंडर- 19 विश्व कप नहीं खेला था तब तक किसी ने उनका बर्थडे नहीं मनाया था।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Oct 22, 2016, 05:35 PM (IST)
Edited: Oct 22, 2016, 05:35 PM (IST)

वीरेंद्र सहवाग © Getty Images
वीरेंद्र सहवाग © Getty Images

भारतीय कप्तान एमएस धोनी की बायोपिक सफलताओं की ऊंचाईयां छू रही है औ वह इस साल सलमान खान की फिल्म सुल्तान के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। धोनी की इस फिल्म की कमाई को देखकर पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने उनपर बायोपिक बनाने को लेकर इच्छा जाहिर की है। सहवाग का कहना है कि उनपर भी कोई पैसा लगा दे। हालांकि, सहवाग ने अभी तक धोनी की बायोपिक नहीं देखी है। हिंदुस्तान टाइम से बातचीत में सहवाग ने कहा, “चलो देखते हैं, शायद मुझ पर भी कोई पैसा लगा दे। मैं उम्मीद करता हूं कि कोई, कभी, किसी दिन मेरी बायोपिक में भी पैसा लगा दे। धोनी की फिल्म देखने के लिए मेरे बेटे बहुत उत्साहित थे। इसलिए वह पहले दिन ही, पहला शो देखने को गए। लेकिन मैं नहीं जा सका। मैं जल्द ही देखने जाऊंगा और ट्विटर पर कुछ लिखूंगा और सबसे बातें करूंगा।” सचिन तेंदुलकर की फिल्म के बारे में बातें करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने कहा, “मैं ही नहीं बल्कि हर कोई इस फिल्म का इंतजार कर रहा है। लोग फिल्म में सचिन की क्रिकेट के पहले की यात्रा, उनकी जिंदगी और जब वह टीम में नहीं होते थे तब वह क्या करते थे के बारे में जानना चाहते हैं।”

TRENDING NOW

सहवाग से पूछा गया कि स्पोर्ट्समेन पर बनने वाली फिल्मों में विवादों पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है। बल्कि उनकी पेशेवर उपलब्धियों पर ज्यादा गौर नहीं किया जाता है। इस पर वीरू ने कहा कि यह खिलाड़ी के विवेक पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा, “स्क्रिप्ट खुद खिलाड़ी के द्वारा अनुमोदित की जाती है। और ये निर्भर करता है कि वह क्या दिखाना चाहता है। विवाद या व्यक्तिगत चीजें जैसे दोस्त, पत्नी और गर्लफ्रेंड के बारे में। कल अगर मेरे पर फिल्म बनती है तो मैं निश्चित करूंगा कि मैं बड़ी स्क्रीन पर पब्लिक को क्या दिखाना चाहता हूं। सहवाग ने आगे कहा, “मैं पार्टी करना पसंद नहीं करता। मैं अपने जन्मदिन पर परिवार के साथ समय बिताना पसंद करता हूं। जब तक मैंने अंडर- 19 विश्व कप नहीं खेला था तब तक किसी ने मेरा बर्थडे नहीं मनाया था। और जब मैं इंडिया टीम के लिए सिलेक्ट हो गया तो मेरा परिवार उत्साहित हो गया और ऑर्डर करके 40- 50 परिवार वालों के साथ मेरे लिए केक काटा।”