विवियन रिचर्ड्स ने कोहली की इस महान खिलाड़ी से की तुलना
भले ही आसीबी आईपीएल में कुछ खास नहीं कर पाई हो, लेकिन विराट का बल्ला पूरे सीजन में खूब चला।
आईपीएल 2018 में भले ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई हो, लेकिन इसके बावजूद भी टीम के कप्तान विराट कोहली का प्रदर्शन लाजवाब रहा। उन्होंने टीम के लिए सर्वाधिक रन जोड़े। बाकी टीम के फेल होने के कारण बैंगलोर की टीम इस टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं कर पाई। क्रिकेट के दिग्गज और वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स का मानना है कि विराट कोहली सबसे बेहतरीन कप्तानों में से एक हैं। चाहे, टेस्ट क्रिकेट हो, वनडे हो या फिर टी-20। क्रिकेट के सभी फार्मेट में विराट कोहली के बल्ले से रन बरस रहे हैं।
एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान रिचर्ड्स ने कहा, “मुझे विराट कोहली में कुछ-कुछ झलकियां पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव की दिखती हैं। विराट जिस तरह से मैदान में आक्रमक नजर आते हैं, ठीक इसी तरह कपिल देव भी अपने जमाने में मैदान में दिखा करते थे।” रिचर्ड्स ने कहा, ” मौजूदा समय में भारतीय टीम का जो माहौल है, उसे बनाने में विराट कोहली का बड़ा योगदान है। ठीक इसी तरह से अपने समय में कपिल देव भी टीम के प्रति ऐसा ही जोश दिखा करता था।”
विवियन रिचर्ड्स ने कहा, ” कुछ साल पहले तक भारतीय टीम में इस तरह का जोश देखने को नहीं मिलता था। विराट की कप्तानी में हालात एक दम अलग हैं। भारतीय टीम के अधिकतर खिलाड़ी अब मैच में अंत तक फाइट करते नजर आते हैं।”