टीम इंडिया में मयंक की एंट्री में वीवीएस लक्ष्मण ने निभाया खास किरदार

मयंक यादव को बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है.

By Bharat Malhotra Last Updated on - September 29, 2024 1:03 PM IST

मयंक यादव ने इंडियन प्रीमियर लीग में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया. उनकी रफ्तार और सटीकता ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. वह नियमित 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड हासिल कर सकते हैं. और इसके साथ ही उनके पास कंट्रोल भी है. चोट की वजह से टीम इंडिया में उनकी वापसी में थोड़ा समय लगा. इस महीने की शुरुआत में वह फिट हुए और बीसीसीआई ने उन्हें खेलने के लिए फिट करार दिया. और जैसे ही वह फिट हुए सिलेक्टर्स ने उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया.

टीम इंडिया में मयंक की एंट्री के पीछे वीवीएस लक्ष्मण का बड़ा योगदान है. लक्ष्मण फिलहाल नैशनल क्रिकेट अकादमी, बेंगलुरु के अध्यक्ष हैं. मयंक के कोच देवेंद्र शर्मा ने बताया कि कैसे लक्ष्मण ने इस तेज गेंदबाज की रिकवरी में खास रूचि दिखाई. शर्मा ने यह भी बताया कि लक्ष्मण ने उन्हें खास दिशा-निर्देश भी दिए थे.

Powered By 

अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस के साथ खास बातचीत में देवेंद्र ने बताया, ‘पूरा श्रेय लक्ष्मण सर को जाता है. जिस दिन से मयंक एनसीए पहुंचे लक्ष्मण सर ने मयंक में खास दिलचस्पी ली. मयंक को लक्ष्मण सर की ओर साफ हिदायत थी कि वह पहले अपनी ताकत बढ़ाने पर काम करे और उसके बाद गेंदबाजी शुरू करे.’

देवेंद्र ने आगे कहा, ‘यह एक धीमी प्रक्रिया है. बीसीसीआई किसी तरह का कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती थी. उसने दो महीने पहले ही गेंदबाजी शुरू की. और अपनी सामान्य गति हासिल करने में उसे एक महीना लग गया. पिछले छह सप्ताह से, वह एनसीए में रोजाना 15 ओवर फेंक रहा है. यह भी एक हिदायत है जो लक्ष्मण सर से उसे दी है.’

बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए तीन तेज गेंदबाजों को मौका मिला है. हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह इस सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा हैं. सीरीज का पहला मैच 6 अक्टूबर को ग्वालियर में होगा. इसके बाद 9 अक्टूबर को दिल्ली में सीरीज का दूसरा मैच होगा. तीसरा मैच हैदराबाद में 12 अक्टूबर को खेला जाएगा.

देवेंद्र ने यह भी बताया कि बीसीसीआई इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए मयंक को ले जाने में दिलचस्पी रखती है. हालांकि इस पेसर को रणजी ट्रॉफी में खेलने को कहा गया है ताकि लंबे प्रारूप के लिए उनकी फिटनेस की जांच की जा सके.

बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैचों के लिए भारत की टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव