'पर्थ के नए स्टेडियम में प्रतिष्ठित बॉक्सिंग डे टेस्ट रखने की कोई चर्चा नहीं'
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ केविन रॉबर्ट्स का कहना है कि भविष्य में बॉक्सिंग डे टेस्ट की मेजबानी करने के लिए WACA ने उनसे संपर्क नहीं किया है।
हाल में बने पर्थ के नए ऑप्टस स्टेडियम में प्रतिष्ठित बॉक्सिंग डे आयोजित होने की खबर को हवा तब मिली, जब स्टेडियम के इन-चार्ज माइक मैककेना ने ये बयान दिया था कि वो आगामी भविष्य में बॉक्सिंग डे टेस्ट का आयोजन करने में दिलचस्प हैं। हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ केविन रॉबर्ट्स ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन के साथ ऐसी किसी भी चर्चा से इंकार किया है।
वेलिंगटन टेस्ट: टिम साउदी ने लिया शानदार 5 विकेट हॉल; पहले दिन श्रीलंका 275/9
गौरतलब है कि अब तक ऑस्ट्रेलिया में बॉक्सिंग डे टेस्ट का आयोजन मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में होता रहा है। भारत के खिलाफ होने वाला बॉक्सिंग डे टेस्ट भी एमसीजी में ही खेला जाएगा। लेकिन इस सीजन के बाद सीए के साथ एमसीजी का ये समझौता खत्म जाएगा। वहीं नए साल पर होने वाले टेस्ट को लेकर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के साथ सीए का समझौता 2020 में खत्म होगा, ऐसे में मैककेना ने ऑप्टस स्टेडियम को बॉक्सिंग डे का मेजबान बनाने की पेशकश की थी।
विराट कोहली के खुद को खेल से अलग करने का डर: माइक ब्रेरले
इस मामले में सेन क्रिकेट से बातचीत में रॉबर्ट्स ने कहा, “बॉक्सिंग डे टेस्ट को लेकर WACA की तरफ से कोई पेशकश नहीं आई है। हमें हमेशा रणनीति के भविष्य पर विचार करना पड़ता है। फिलहाल हमारी धारणा ये है कि बॉक्सिंग डे टेस्ट मेलबर्न में और न्यू इयर्स टेस्ट सिडनी में जारी रहेगा। हालांकि दोनों वेन्यू लंबे समय के लिए कॉन्ट्रेक्ट में नहीं बंधे हैं लेकिन ये धारणा है।”