फिर एक टीम में दिखेंगे पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वसीम अकरम और वकार यूनिस

पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तान्स के साथ जुड़ेंगे दोनों दिग्गज

By Anoop Dev Singh Last Published on - August 3, 2017 11:02 PM IST
वसीम अकरम और वकार यूनिस © AFP, Getty Images
वसीम अकरम और वकार यूनिस © AFP, Getty Images

अपनी रफ्तार और स्विंग से सालों तक विरोधी टीमों के होश उड़ाने वाले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वसीम अकरम और वकार यूनिस की जोड़ी एक बार फिर साथ मिलकर एक ही टीम में दिखने वाले हैं। पाकिस्तान सुपरलीग की नई टीम मुल्तान सुल्तान्स ने इन दोनों दिग्गजों को अपनी टीम से जोड़ा है। वकार यूनिस मुल्तान-सुल्तान्स के मेंटॉर और कोच के पद पर रहेंगे जबकि वसीम अकरम टीम के ऑपरेशंस डायरेक्टर होंगे।

खबरों के मुताबिक इसी महीने अगस्त में मुल्तान सुल्तान्स इन दोनों ही टीमों से कराची में करार करेगी। इससे पहले वसीम अकरम दो सालों तक इस्लामाबाद यूनाइटेड से जुड़े हुए थे। साल 2015 में वसीम अकरम के मेंटॉर रहते हुए ही इस्लामाबाद पहले सीजन में विजेता भी बनी। वहीं दूसरी ओर वकार यूनिस पाकिस्तान सुपर लीग के पहले दो सीजन में किसी टीम से नहीं जुड़े हुए थे। तीसरे सीजन से पहले वकार यूनिस से नई फ्रेंचाइजी मुल्तान सुल्तांस ने संपर्क साधा और उन्हें कोच पद के लिए चुना। ‘शतकवीर’ चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को टीम इंडिया ने इस तरह दी बधाई

Powered By 

वसीम अकरम और वकार यूनिस ने 1990 के दशक में वर्ल्ड क्रिकेट पर राज किया था। दोनों ही गेंदबाजों ने पाकिस्तान की कप्तानी भी की। इन दोनों महान गेंदबाजों के बीच भले ही संबंध इतने मधुर नहीं थे लेकिन फिर इन दोनों गेंदबाजों ने मिलकर 61 टेस्ट में 559 विकेट लिए। इस दौरान वसीम अकरम ने 282 और वकार यूनिस ने 277 विकेट झटके। अब एक बार फिर ये जोड़ी साथ काम करेगी। जाहिर सी बात है इन दोनों के अनुभव का फायदा युवा खिलाड़ियों और पाकिस्तान सुपरलीग की नई टीम मुल्तान सुल्तांस को जरूर होगा।