×

'शतकवीर' चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को टीम इंडिया ने इस तरह दी बधाई

कोलंबो टेस्ट में पुजारा ने करियर का 13वां शतक जड़ा

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Published on - August 3, 2017 9:04 PM IST

चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे © Getty Images
चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे © Getty Images

कोलंबो में अपने करियर का 50वां टेस्ट खेल रहे चेतेश्वर पुजारा ने शानदार प्रदर्शन कर सभी फैंस और टीम इंडिया का दिल जीत लिया। पुजारा ने पहले दिन अपने करियर का 13वां टेस्ट जड़ा और खेल खत्म होने तक 128 रनों पर नाबाद रहे। वहीं अजिंक्य रहाणे ने भी जबर्दस्त शतकीय पारी खेली। चेतेश्वर पुजारा और रहाणे की पारी के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने दोनों खिलाड़ियों को ट्विटर पर बधाई दी। चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने भी उन्हें बधाइयों के लिए जवाब दिया। आइए एक नजर डालते हैं टीम इंडिया के खिलाड़ियों के ट्वीट्स पर।

रोहित शर्मा ने लिखा, मैराथन खिलाड़ी की मैराथन पारी। 50वें टेस्ट में शानदार पारी। बहुत अच्छा प्रदर्शन चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे।


चेतेश्वर पुजारा ने भी रोहित शर्मा को जवाब दिया और लिखा। रोहित उत्साह और समर्थन देने के लिए शुक्रिया। हां ये मेरे लिए खास दिन रहा।

ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने भी चेतेश्वर पुजारा को शतक की बधाई दी। उन्होंने लिखा, शानदार प्रदर्शन चेतेश्वर पुजारा। तुम्हारे शतक ने इस दिन को और खास बना दिया। शानदार पारी अजिंक्य रहाणे।


ईशांत शर्मा ने भी लिखा, भारतीय टीम के मिस्टर भरोसेमंद अजिंक्य रहाणे और मिस्टर कंसिस्टेंट चेतेश्वर पुजारा। शानदार शतक। शानदार बल्लेबाजी।

चेतेश्वर पुजारा ने ईशांत शर्मा को उनकी बधाई के लिए शुक्रिया कहा। कोलंबो टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के बीच अबतक 211 रनों की साझेदारी हो चुकी है। अपनी साझेदारी के बाद चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने ड्रेसिंग रूम में एक शानदार फोटो खिंचवाई जिसे बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी पोस्ट किया।


कोलंबो टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया को पुजारा और रहाणे से और बड़ी पारी की उम्मीद होगी। टीम इंडिया चाहेगी कि पुजारा और रहाणे अपने शतक को दोहरे शतक में बदलें और टीम इंडिया को बड़े स्कोर की ले जाएं।