Anoop Dev Singh
अनूप देव सिंह, क्रिकेटकंट्री हिंदी के साथ सहायक संपादक के पद पर कार्यरत हैं।
Written by Anoop Dev Singh
Last Published on - August 3, 2017 9:04 PM IST
कोलंबो में अपने करियर का 50वां टेस्ट खेल रहे चेतेश्वर पुजारा ने शानदार प्रदर्शन कर सभी फैंस और टीम इंडिया का दिल जीत लिया। पुजारा ने पहले दिन अपने करियर का 13वां टेस्ट जड़ा और खेल खत्म होने तक 128 रनों पर नाबाद रहे। वहीं अजिंक्य रहाणे ने भी जबर्दस्त शतकीय पारी खेली। चेतेश्वर पुजारा और रहाणे की पारी के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने दोनों खिलाड़ियों को ट्विटर पर बधाई दी। चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने भी उन्हें बधाइयों के लिए जवाब दिया। आइए एक नजर डालते हैं टीम इंडिया के खिलाड़ियों के ट्वीट्स पर।
Marathon innings by a marathon player on his 50th test, special one this, well done @cheteshwar1 & @ajinkyarahane88 solid as ever @BCCI
— Rohit Sharma (@ImRo45) August 3, 2017
रोहित शर्मा ने लिखा, मैराथन खिलाड़ी की मैराथन पारी। 50वें टेस्ट में शानदार पारी। बहुत अच्छा प्रदर्शन चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे।
Thank you for the constant support and encouragement, Rohit. It’s been a special day, indeed.
— cheteshwar pujara (@cheteshwar1) August 3, 2017
चेतेश्वर पुजारा ने भी रोहित शर्मा को जवाब दिया और लिखा। रोहित उत्साह और समर्थन देने के लिए शुक्रिया। हां ये मेरे लिए खास दिन रहा।
Well done @cheteshwar1 on your ton to make this an even more special game for you. Well done @ajinkyarahane88 too, great partnership
— Ashwin Ravichandran (@ashwinravi99) August 3, 2017
ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने भी चेतेश्वर पुजारा को शतक की बधाई दी। उन्होंने लिखा, शानदार प्रदर्शन चेतेश्वर पुजारा। तुम्हारे शतक ने इस दिन को और खास बना दिया। शानदार पारी अजिंक्य रहाणे।
Indian team ke Mr. Reliable @ajinkyarahane88 and Mr. Consistent @cheteshwar1 centuries…. Great Batting… #INDvsSL #2ndtest pic.twitter.com/BKLdr2HDob
— Ishant Sharma (@ImIshant) August 3, 2017
ईशांत शर्मा ने भी लिखा, भारतीय टीम के मिस्टर भरोसेमंद अजिंक्य रहाणे और मिस्टर कंसिस्टेंट चेतेश्वर पुजारा। शानदार शतक। शानदार बल्लेबाजी।
Shukriya 🙂
— cheteshwar pujara (@cheteshwar1) August 3, 2017
चेतेश्वर पुजारा ने ईशांत शर्मा को उनकी बधाई के लिए शुक्रिया कहा। कोलंबो टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के बीच अबतक 211 रनों की साझेदारी हो चुकी है। अपनी साझेदारी के बाद चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने ड्रेसिंग रूम में एक शानदार फोटो खिंचवाई जिसे बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी पोस्ट किया।
And how good were these two! @ajinkyarahane88 & @cheteshwar1 continue their partnership inside the dressing room #TeamIndia #SLvIND pic.twitter.com/0GxhNyHbx9
— BCCI (@BCCI) August 3, 2017
TRENDING NOW
कोलंबो टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया को पुजारा और रहाणे से और बड़ी पारी की उम्मीद होगी। टीम इंडिया चाहेगी कि पुजारा और रहाणे अपने शतक को दोहरे शतक में बदलें और टीम इंडिया को बड़े स्कोर की ले जाएं।
This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
Strictly Necessary Cookie should be enabled at all times so that we can save your preferences for cookie settings.
If you disable this cookie, we will not be able to save your preferences. This means that every time you visit this website you will need to enable or disable cookies again.