WATCH: अनुष्का ने रोहित के परिवार संग मनाया जीत का जश्न, हिटमैन को गले लगकर दी बधाई

भारत की जीत के बाद अनुष्का शर्मा ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को गले लगाकर बधाई दी. रोहित की कप्तानी में भारत ने लगातार दूसरी आईसीसी ट्रॉफी जीती है.

By Bharat Malhotra Last Updated on - March 10, 2025 8:53 AM IST

Anushka Sharma Hugged Rohit Sharma After CT Win: भारत ने रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया. इस मौके पर खिलाड़ियों के साथ ही उनका परिवार भी दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर मौजूद था. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का परिवार भी मैदान पर था. वहीं बॉलिवुड अभिनेत्री और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भी वहां मौजूद थीं. रोहित शर्मा जीत के बाद जब अपने परिवार से मिलने गए तो उन्होंने अनुष्का शर्मा को भी गले लगा लिया. भारत ने 9 मार्च को खेले गए फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की.

भारत की जीत के बाद जश्न का माहौल था. रोहित शर्मा अपनी पत्नी रितिका सजदेह और बेटी समायरा के साथ जीत के इस लम्हे को जी रहे थे. अनुष्का शर्मा भी वहीं करीब थीं. वह भी इस खुशी में शामिल हुईं और उन्होंने रोहित को गले लगकर जीत की बधाई दी. अनुष्का ने इसके बाद हार्दिक पंड्या को भी गले लगाकर बधाई दी.

Powered By 

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

रोहित के साथ ही कई भारतीय क्रिकेटर अपने परिवार के साथ मौजूद थे. ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी अपनी पत्नी रिवाबा और बेटी के साथ देखे गए. वहीं मोहम्मद शमी अपनी मां और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ इस जीत की खुशी मना रहे थे.

मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 251 रन का स्कोर बनाया. इसके जवाब में रोहित और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 105 रन जोड़े. रोहित ने 83 गेंद पर 76 रन की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने सात चौके और तीन छक्के लगाए.

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

इसके बाद श्रेयस अय्यर (48 रन, 62 गेंद) और अक्षर पटेल (29 रन, 40 गेंद) के बीच 61 रन की साझेदारी हुई. केएल राहुल ने 34 और हार्दिक पंड्या ने 18 रन बनाए. रविंद्र जडेजा ने चौका लगाकर भारत को एक ओवर बाकी रहते लक्ष्य तक पहुंचा दिया.