This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
VIDEO: फॉफ डुप्लेसी बने 'सुपरमैन', हवा में उड़कर एक हाथ से पकड़ा हैरतअंगेज कैच
फॉफ डुप्लेसी ने SA20 लीग में एक हाथ से अविश्वसनीय कैच पकड़कर सभी को हैरान कर दिया है.
Written by Vanson Soral
Published: Jan 13, 2024, 11:04 PM (IST)
Edited: Jan 13, 2024, 11:04 PM (IST)

साउथ अफ्रीका में खेली जा रही SA20 लीग में फॉफ डुप्लेसी ने अपनी हैरतअंगेज फील्डिंग से एक बार फिर सभी को हैरान कर दिया है. डुप्लेसी ने हवा में उड़कर एक हाथ से शानदार कैच पकड़ा जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. डुप्लेसी के इस शानदार कैच से डेवाल्स ब्रेविस को पवेलियन जाने के लिए मजबूर होना पड़ा. हालांकि डुप्लेसी बल्ले से चमक दिखाने में नाकाम रहे और सिर्फ 6 रन ही बना सके.
पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआई केप टाउन ने जॉबर्ग सुपर किंग्स के खिलाफ 243 रनों का विशाल स्कोर बनाया. MI केप टाउन की ओर से रासी वैन डेर डुसेन और रयान रिकेलटन ने क्रमश: 104 और 98 रनों की पारी खेली. जोबर्ग सुपर किंग्स के लिए नांद्रे बर्गर ने दो विकेट लिए लेकिन चार ओवर में 53 रन भी लुटाए. लिज़ाद विलियम्स, रोमारियो शेफर्ड और इमरान ताहिर ने एक-एक विकेट लिया.
फॉफ डुप्लेसी का हैरतअंगेज कैच
शतकवीर रासी के आउट होने के बाद ब्रेविस 16वें ओवर में रिकेलटन के साथ पारी संभालने आए लेकिन फाफ के करिश्माई कैच ने युवा ब्रेविस को अगले ही ओवर में पवेलियन भेज दिया. ब्रेविस ने लिज़ाद विलियम्स की फुल-लेंथ डिलीवरी को हवा में खेला जो लंबी जाने के बजाय हवा में सीधी चली गई. इस दौरान मिड-ऑफ पर खड़े फाफ गेंद के पीछे काफी दूर तक दौड़े और आखिरी पलों में हवा में गोता लगाते हुए गेंद को एक हाथ से लपक लिया. इस तरह डुप्लेसी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि आज भी वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फील्डरों में से एक हैं.
इस मुकाबले में एमआई केपटाउन ने 98 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की. एमआई के 243 रनों के जवाब में सुपर किंग्स की टीम 17.5 ओवरों में महज 145 रनों पर ढेर हो गई. MI के लिए जॉर्ज और ओली स्टोन ने 2-2 विकेट चटकाए.