चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर मुंबई लौटे कप्तान रोहित शर्मा, फैंस ने किया जोरदार स्वागत- देखें वीडियो

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया. इसके बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा स्वदेश लौट आए हैं. सोमवार देर रात रोहित मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे और वहां फैंस ने उनका भव्य स्वागत किया. भारत ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चार विकेट से जीत हासिल कर…

By Bharat Malhotra Last Updated on - March 11, 2025 6:45 AM IST

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया. इसके बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा स्वदेश लौट आए हैं. सोमवार देर रात रोहित मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे और वहां फैंस ने उनका भव्य स्वागत किया. भारत ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चार विकेट से जीत हासिल कर 12 साल बाद यह ट्रॉफी अपने नाम की.

रोहित शर्मा ने फाइनल में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने 83 गेंद पर 76 रन की पारी खेली थी. और 252 रन के लक्ष्य के लिए टीम इंडिया को आधार दिया था. भारत ने एक ओवर बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया था. रोहित जैसे ही एयरपोर्ट पर पहुंचे उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. उन्होंने अपने कप्तान का स्वागत बहुत जोश के साथ किया. रोहित ने भी लोगों के प्यार और अभिवादन का दिल से स्वागत किया.

Powered By 

इंडियन प्रीमियर लीग फ्रैंचाइजी मुंबई इंडियंस ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें रोहित काली टी-शर्ट और ब्लू जींस में एयरपोर्ट से बाहर आ रहे हैं और लोग पूरे जोश के साथ उनका स्वागत कर रहे हैं. रोहित को पुलिसकर्मी उनकी कार तक पहुंचाते हैं.

रोहित शर्मा ने वनडे से संन्यास से अपनी अटकलों को भी खारिज कर दिया था. हालांकि 2027 के वनडे वर्ल्ड कप को लेकर उनका कोई पक्का प्लान नहीं है. रोहित ने कहा था कि उनके वनडे से संन्यास को लेकर अटकलें नहीं फैलाई जानी चाहिए. हालांकि ‘जियो हॉटस्टार’ से बात करते हुए भारतीय कप्तान ने दक्षिण अफ्रीका में होने वाले अगले आईसीसी 50 ओवर के टूर्नामेंट में खेलने के बारे में कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई.

रोहित ने फाइनल के बाद कहा, ‘‘फिलहाल मैं चीजों को वैसे ही ले रहा हूं जैसे वे आ रही हैं. मेरे लिए बहुत आगे के बारे में सोचना उचित नहीं होगा. इस समय मेरा ध्यान अच्छा खेलने और सही मानसिकता बनाए रखने पर है. मैं कोई सीमा नहीं खींचना चाहता और यह नहीं कहना चाहता कि मैं 2027 विश्व कप में खेलूंगा या नहीं. अभी इस तरह के बयान देने का कोई मतलब नहीं है.’

रोहित अब 22 मार्च से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग में नजर आएंगे. वह मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा हैं. और यहां वह हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मैदान पर उतरेंगे.