×

Coronavirus : हार्दिक पांड्या Lockdown में भी नहीं कर रहे आराम, मुंबई इंडियंस ने शेयर किया VIDEO

खिलाड़ियों की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने इस बार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को रिटेन किया था

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भले ही इस समय क्रिकेट से दूर हों बावजूद इसके वह खुद को फिट रखने के लिए अपने घर पर जमकर पसीना बहा रहे हैं. कोविड-19 (COVID-19) वैश्विक महामारी के कारण इस समय दुनिया में लगभग सभी खेल प्रतियोगिताएं स्थगित कर दी गई हैं. खिलाड़ी अपने घरों में कैद होने को मजबूर हैं. भारत में कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया गया है. देशवासियों से घर में रहने की बार-बार अपील की जा रही है ताकि इस वायरस की चेन को तोड़ा जा सके.

रैना बोले- CSK के अभ्यास शिविर में किसी युवा की तरह बल्लेबाजी कर रहे थे महेंद्र सिंह धोनी

लॉकडाउन के दौरान खुद को व्यस्त रखने के लिए खिलाड़ी अपने घर पर ही तरह-तरह के काम कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले हार्दिक ने भी अपने फैंस के लिए कई वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो अपने घर पर कभी क्रिकेट खेल रहे हैं तो कभी एक्सरसाइज करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

कोरोनावायरस के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 सीजन को भी 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. हालांकि इसके आयोजन के अब कम ही आसार हैं. हार्दिक आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं. उन्हें मुंबई ने इस बार रिटेन किया था.

मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने शनिवार को टिवटर पर हार्दिक पांड्या का एक वीडियो रिट्वीट किया जिसका कैप्शन लिखा,’हार्दिक पांड्या के लिए कोई आराम का दिन नहीं.’ वीडियो में हार्दिक को कंधे और पैर का एक्सरसाइज करते हुए देखा जा सकता है.

वर्ल्ड कप के ‘हीरो’ को टैग नहीं करने पर युवी ने पूछे सवाल, हेड कोच रवि शास्त्री बोले-तुस्सी लीजेंड हो युवराज सिंह

हार्दिक ने अपने इस वीडियो को 31 मार्च को ट्वीट किया था जिसका कैप्शन उन्होंने लिखा था, ‘क्वारंटीन ट्रेनिंग. क्वारंटीन में अपनी फिटनेस ना भूलें. फिट रहें, स्वस्थ रहें.’

आईपीएल के 13वें एडिशन को लेकर ये भी खबरें आ रही है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इसे अक्टूबर-नवंबर में आयोजित करा सकता है. लेकिन ये तभी हो सकता है जब आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन को रद्द कर दे. टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस वर्ष ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होना है. जरूरत है.’

कोविड-19 संक्रमण से दुनिया भर में अब तक 50 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 10 लाख के पार पहुंच गया है.भारत में कोरोनावायरस से मरने वालों का आंकड़ा 90 तक पहुंच गया है वहीं 3 हजार से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं.

trending this week