WATCH | बल्ले का किनारा, फील्डर की दौड़; 48 सेकंड के वीडियो में देखें कैसे हुआ पाकिस्तान का सपना चकनाचूर

AUS vs PAK U19 World Cup Semifinal: यह पैसा वसूल मैच था. ऐसा मैच जिसमें गेंदबाजों का जोर दिखाई दिया. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले फैसला आखिर में जाकर हुआ. आखिरी ओवर और आखिरी विकेट पर जाकर पता लगा कि रविवार को भारत के खिलाफ फाइनल में कौन खेलेगा….

By Bharat Malhotra Last Updated on - February 9, 2024 8:28 AM IST

AUS vs PAK U19 World Cup Semifinal: यह पैसा वसूल मैच था. ऐसा मैच जिसमें गेंदबाजों का जोर दिखाई दिया. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले फैसला आखिर में जाकर हुआ. आखिरी ओवर और आखिरी विकेट पर जाकर पता लगा कि रविवार को भारत के खिलाफ फाइनल में कौन खेलेगा. पाकिस्तान की टीम पहले बैटिंग का न्यौता मिलने पर 179 रन ही बना सकी. लेकिन उसने 180 के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया के लिए चुनौतीपूर्ण कर दिया. आखिर ऑस्ट्रेलिया को एक विकेट से जीत मिली.

मैच के आखिरी ओवर की जब शुरुआत हुई तो ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 3 रन चाहिए थे. फाइन लेग का फील्डर पीछे खड़ा था. लेकिन पाकिस्तान की टीम ने चूंकि निर्धारित समय में अपने ओवर पूरे नहीं किए थे, इसलिए उसे एक अतिरिक्त फील्डर घेरे में रखना पड़ा. कप्तान साद बेग ने फाइन लेग के फील्डर को ऊपर बुलाया. हालांकि कॉमेंट्री कर रहे इयान बिशप इससे थोड़ा असहज दिखे. और यह डर सही साबित हुआ. पाकिस्तान को यही भारी पड़ा.

Powered By 

मोहम्मद जीशान की गेंद पर राफ मैकमिलन ने सीधे बल्ले से खेलना चाहा. गुड लेंथ ने गेंद ने बैट का अंदरूनी किनारा लिया. और लेग स्टंप के करीब से शॉर्ट फाइन लेग फील्डर को छकाती हुई निकली. फील्डर ने दौड़ लगाई लेकिन गेंद की रफ्तार हमेशा ज्यादा रही. बाउंड्री पर लगाई गई छलांग भी काम न आई.