WATCH- IND vs ENG: जोफ्रा आर्चर ने उल्टी दौड़ लगाकर किया कमाल का कैच, अभिषेक शर्मा का पसंदीदा शॉट भी नहीं आया काम
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच मंगलवार को राजकोट में खेले गए टी20 इंटरनेशनल सीरीज के तीसरे मैच में जोफ्रा आर्चर ने भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का कमाल का कैच पकड़ा. शर्मा अच्छी लय में दिख रहे थे लेकिन आर्चर ने दौड़कर लगाकर कैच लपका.
राजकोट: इंग्लैंड ने भारत को राजकोट में खेले गए टी20 इंटरनेशनल मैच में 26 रन से हरा दिया. मंगलवार को पांच मैचों की सीरीज के इस तीसरे मैच में जीत हासिल कर इंग्लैंड ने खुद को सीरीज में कायम रखा है. भारत ने पहले और दूसरे मैच में जीत हासिल की थी. पहले दो मैचों में इंग्लैंड की हार की एक वजह उसकी खराब फील्डिंग भी रही. इंग्लिश फील्डर्स ने जो गलतियां कीं उसका खमियाजा उन्हें मैच गंवाकर चुकाना पड़ा. लेकिन राजकोट में प्रदर्शन में सुधार देखा गया जिसका फायदा भी इंग्लैंड को मिला. इंग्लैंड के खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर ने ऐसा ही एक कमाल का कैच कर भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा की पारी का अंत किया.
कैसे किया कैच
भारत के सामने 172 रन का लक्ष्य था. और टीम संजू सैमसन का विकेट गंवा चुकी थी. लेकिन अभिषेक शर्मा क्रीज पर थे. यह युवा बल्लेबाज अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. गेंदबाज पर हावी होकर खेलना इसकी फितरत है. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 180 से ऊपर का स्ट्राइक रेट यह बताता है कि शर्मा कितने खतरनाक हो सकते हैं. और इंग्लैंड को पता था कि यह विकेट कितना अहम होने वाला है. बायडन कार्स और जोफ्रा आर्चर ने मिलकर शर्मा की पारी का अंत किया.
यह भारत की पारी के चौथे ओवर की चौथी गेंद थी. मिडल और लेग स्टंप पर यह लेंथ बॉल पर कार्स ने उंगलियां फेरी थीं. यानी यह एक कटर थी. शर्मा ने आगे बढ़कर जगह बनाई. यह उनका पसंदीदा शॉट है. और इस बार भी उन्होंने इस गेंद पर पूरी ताकत से प्रहार किया. लेकिन वह शॉट को अच्छी तरह टाइम नहीं कर पाए. गेंद हवा में बहुत ऊंची गई. आर्चर ने साइड में दौड़ लगाई. नजरें गेंद पर और कदमों में तेजी. उन्होंने मिड-ऑफ से दौड़ना शुरू किया. और खुद को गेंद के नीचे बनाए रखा. इस पूरे क्रम में आर्चर की नजरें गेंद पर रहीं. अंत में उन्होंने रिवर्स कैप करके कैच पकड़ा. शर्मा 14 गेंद पर 24 रन बनाकर आउट हुए.
क्या रहा मैच का हाल
भारत के सामने 172 रन का टारगेट था लेकिन उसके बल्लेबाज इसे हासिल नहीं कर सके. 172 रन के टारगेट के जवाब में टीम इंडिया 145 रन ही बना सकी. भारत के लिए हार्दिक पंड्या ने 40 रन की पारी जरूर खेली लेकिन इसके लिए उन्होंने 35 गेंद खेलीं. इंग्लैंड के लिए नई गेंद से मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर ने असर डाला तो दूसरी ओर बीच के ओवरों में आदिल रशीद की फिरकी ने भारतीय बल्लेबाजों को बांधकर रखा. कप्तान सूर्यकुमार यादव एक बार फिर असफल रहे. उन्होंने 7 गेंद पर 14 रन की पारी खेली. इंग्लैंड के लिए बेन डकेट ( 28 गेंद में 51 रन ) के आक्रामक अर्धशतक के बाद इंग्लैंड की टीम ने लय खो दी और सपाट विकेट पर चक्रवर्ती ने उसे एक के बाद एक झटके दिए. चक्रवर्ती ने टी20 क्रिकेट में दूसरी बार पारी के पांच विकेट लिए जब उन्होंने जोफ्रा आर्चर को गुगली पर बोल्ड किया.