IND vs ENG: बढ़ा,8 साल का इंतजार, प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद ने बढ़ाई करुण नायर की टेंशन!

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून यानी शुक्रवार से होगा. इस सीरीज के लिए करुण नायर का नाम टीम इंडिया में शामिल किया गया है. मिडल-ऑर्डर में इस बल्लेबाज की लंबे वक्त के बाद वापसी हो रही है. और इस वापसी से पहले उनके लिए एक…

By Bharat Malhotra Last Updated on - June 19, 2025 2:48 PM IST

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून यानी शुक्रवार से होगा. इस सीरीज के लिए करुण नायर का नाम टीम इंडिया में शामिल किया गया है. मिडल-ऑर्डर में इस बल्लेबाज की लंबे वक्त के बाद वापसी हो रही है. और इस वापसी से पहले उनके लिए एक डराने वाली खबर सामने आई. बुधवार को प्रैक्टिस के दौरान उन्हें गेंद लग गई. नायर नेट्स में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का सामना कर रहे थे. और गेंद उनके पेट के निचले हिस्से में लगी.

कृष्णा फौरन नायर का हाल जानने पहुंचे. हालांकि उस वक्त तक करुण दर्द में थे. हालांकि इसके बाद वह दर्द को पीछे छोड़ते हुए हंसते हुए नजर आए. उन्होंने कृष्णा को यह भी बताया कि आखिर उन्हें गेंद कहां लगी है.

Powered By 

लीड्स में शुक्रवार से होने वाली इस सीरीज भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में अपने सफर का आगाज करेगा. लगातार दो बार फाइनल में पहुंचने के बाद भारतीय टीम 2023-25 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में नहीं पहुंच पाई. साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर WTC 2025 की ट्रॉफी जीती थी.

नायर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2017 में खेला था. और अब 8 साल बाद वह भारत के लिए टेस्ट खेलते हुए नजर आ सकते हैं. घरेलू क्रिकेट में उन्होंने इस फॉर्मेट में खूब रन बनाए और इसी वजह से सिलेक्टर्स इस अहम दौरे के लिए टीम इंडिया में शामिल किया है. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में विदर्भ को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई.

नायर ने साल 2016 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. उनके पहले दो टेस्ट मैच कमाल के रहे थे. वह भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने थे. इससे पहले सिर्फ वीरेंद्र सहवाग ने ऐसा किया था. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में वह संघर्ष करते दिखे और इसी वजह से उन्हें ड्रॉप कर दिया गया था.