This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
मिशेल मार्श ने किया राशिद का 'स्वैग' से स्वागत, एक ओवर में ठोक दिए 25 रन
लखनऊ सुपर जायंट्स ने मिशेल मार्श की शानदार सेंचुरी की मदद से गुजरात टाइटंस को 33 रन से हरा दिया. गुरुवार को अहमदाबाद में हुए इस मैच में लखनऊ ने 235 रन का बड़ा स्कोर बनाया और इसके जवाब में गुजरात 9 विकेट पर 202 रन ही बना सका. मार्श ने 64 गेंद पर 10...
Written by Bharat Malhotra
Published: May 23, 2025, 08:44 AM (IST)
Edited: May 23, 2025, 08:57 AM (IST)

लखनऊ सुपर जायंट्स ने मिशेल मार्श की शानदार सेंचुरी की मदद से गुजरात टाइटंस को 33 रन से हरा दिया. गुरुवार को अहमदाबाद में हुए इस मैच में लखनऊ ने 235 रन का बड़ा स्कोर बनाया और इसके जवाब में गुजरात 9 विकेट पर 202 रन ही बना सका. मार्श ने 64 गेंद पर 10 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 117 रन बनाए. निकोलस पूरन ने उनका अच्छा साथ दिया. पूरन ने 27 गेंद पर 56 रन बनाए. इसमें चार चौके और पांच छक्के थे. दोनों ने मिलकर 121 रन की पार्टनरशिप की. मार्श खास तौर पर आक्रामक रहे और उन्होंने गुजरात के प्रीमियम लेग स्पिनर राशिद खान के ओवर में 25 रन जड़ दिए.
गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मिशेल मार्श ने एडिन मार्करम के साथ मिलकर पारी की अच्छी शुरुआत की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े. मार्करम 36 रन बनाकर साई सुदर्शन का शिकार हुए.
𝗠𝗔𝗜𝗗𝗘𝗡 𝗜𝗣𝗟 𝗖𝗘𝗡𝗧𝗨𝗥𝗬 𝗙𝗢𝗥 𝗠𝗔𝗥𝗦𝗛! 💯
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 22, 2025
As rightly said in the Bhojpuri commentary box, it’s been a "𝘿𝙖𝙣𝙙𝙞 𝙈𝙖𝙧𝙨𝙝" in Ahmedabad! 😁
Will his knock prove to be a hurdle in Gujarat Titans' #Race2Top2 tonight? 🤔
Watch the LIVE action in Bhojpuri ➡… pic.twitter.com/fmKMj5z25j
इसके बाद पारी के 12वें ओवर में राशिद खान के खिलाफ आक्रामक अंदाज अपनाया. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर तक बतक सेट हो चुके थे. वह 40 गेंद पर 59 रन बनाकर खेल रहे थे. राशिद अपना पहला ओवर फेंकने आए और मार्श ने उनका जबर्दस्त स्वागत किया.
मार्श को पता था कि अगर राशिद को सेट होने का वक्त मिल गया तो मुश्किल हो सकती है. उन्होंने राशिद के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया. एक-दो नहीं बल्कि उस ओवर में कुल पांच गेंद बाउंड्री लाइन के पार गईं. ओवर की पहली ही गेंद पर मार्श ने ऑन साइड में एक छक्का लगाया.
अगली गेंद ऑफ स्टंप के करीब थी. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कवर्स में चौका जड़ा. और तीसरी गेंद पर लॉन्ग ऑफ के ऊपर से छक्का जड़ा. और फिर चौथी और पांचवीं गेंद पर चौके लगाए. ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन बना.
236 रन के लक्ष्य के जवाब में गुजरात के बल्लेबाजों को शुरुआत तो मिली लेकिव वे इसे बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचा पाए. शाहरुख खान ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए. उन्होंने 29 गेंद पर पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से ये रन बनाए.
लखनऊ की ओर से विल ओ’रुकी ने तीन विकेट लिए. वहीं आयुष बडोनी ने एक ही ओवर में चार रन देकर दो विकेट लिए.
TRENDING NOW
आवेश खान ने भी दो सफलताएं हासिल कीं. उन्होंने 3.5 ओवर में 51 रन दिए.