DC vs MI: फुल स्पीड में थी 'राजधानी एक्सप्रेस', फिर एक जादुई गेंद से पलट गया मैच

करुण नायर की धमाकेदार बल्लेबाजी पर सवार होकर दिल्ली कैपिटल्स बहुत आसानी से जीत की ओर बढ़ रही थी लेकिन 12वें ओवर में दिल्ली की टीम को ऐसा झटका लगा कि मैच में मुंबई की वापसी हो गई.

By Bharat Malhotra Last Updated on - April 14, 2025 7:41 AM IST

नई दिल्ली: रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हरा दिया. दिल्ली के सामने 206 रन का टारगेट था. लेकिन टीम 19 ओवर में 193 पर ऑल आउट हो गई. इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की यह पहली हार थी. दिल्ली की जीत एक वक्त पर पक्की नजर आ रही थी. ऐसा लग रहा था कि वह ओवर बाकी रहते लक्ष्य को हासिल कर लेंगे. लेकिन मुंबई ने मैच में लगातार प्रयास जारी रखा. और एक आखिर उन्हें इसका नतीजा मिला. एक गेंद ऐसी पड़ी कि उसने दिल्ली की तेज रफ्तार भागती गाड़ी को पटरी से उतार दिया. और मुंबई की मैच में वापसी करवा दी. इसके बाद उसने लगातार हमले जारी रखे. और दिल्ली का मिडल-ऑर्डर और लोअर-ऑर्डर लड़खड़ा गया. तो, आखिर क्या था मैच का टर्निंग पॉइंट.

दिल्ली के सामने 206 रन का टारगेट था. और उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही था. पारी की पहली ही गेंद पर दीपक चाहर ने जैक फ्रेजर-मैकगर्क को आउट दिया. इसके बाद क्रीज पर उतरे करुण नायर. नायर को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतारा गया. और क्रीज पर उतरने के बाद नायर ने शुरुआत जरा धीमी की. लेकिन एक बार जो रफ्तार पकड़ी तो कमाल ही कर दिया. जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और चाहर कोई भी उनकी बल्लेबाजी के सामने नहीं टिक पाया. नायर ने सिर्फ 22 गेंद पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. उन्होंने 2520 दिन बाद आईपीएल में हाफ सेंचुरी लगाई. नायर जिस अंदाज में खेल रहे थे लग रहा था कि कुछ ओवर पहले ही दिल्ली इस लक्ष्य को हासिल कर लेगी.

Powered By 

11 ओवर बाद दिल्ली का स्कोर दो विकेट पर 128 रन था. लेकिन इसके बाद न्यूजीलैंड के क्लासिक स्पिनर मिशेल सैंटनर ने एक ऐसी गेंद फेंकी जिसने मैच पलट दिया. 12वां ओवर फेंकने आए बाएं हाथ के इस स्पिनर के ओवर की तीसरी गेंद पर करुण नायर ने चौका लगाया. लेकिन चौथी गेंद ऐसी थी जिसने नायर को भी चारों खाने चित कर दिया. नायर जिस अंदाज में खेल रहे थे उन्हें आउट करने के लिए इसी तरह की एक गेंद की जरूरत थी. बाएं हाथ से राउंड द विकेट आए सैंटनर की गेंद टप्पा लगने के बाद तेजी से बाहर की ओर निकली. नायर उसके टर्न का सही अंदाजा नहीं लगा पाए. वह गेंद की लाइन में पूरी तरह नहीं आ पाए. और गेंद जाकर उनके ऑफ स्टंप से टकराई. नायर ने 40 गेंद पर 89 रन बनाए. उन्होंने 12 चौके और 5 छक्के अपनी पारी लगाई.

इसके बाद दिल्ली की टीम संभल नहीं पाई. और उसने नियमित अंतराल पर विकेट खोए. दिल्ली के बल्लेबाज नायर की दी हुई शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए. 19वें ओवर में लगातार तीन बल्लेबाज रन-आउट हुए. और दिल्ली 193 पर ही ऑल आउट हो गई.