×

पुराने दोस्त मिले, गले लगे- विराट और सिराज का यह वीडियो RCB फैंस का दिन बना देगा

विराट कोहली और मोहम्मद सिराज ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच मैच से पहले एक-दूसरे को गले लगाया. सिराज लंबे वक्त तक बेंगलुरु की टीम का हिस्सा रहे हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: Apr 02, 2025, 03:09 PM (IST)
Edited: Apr 02, 2025, 03:09 PM (IST)

Kohli hugged Siraj: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की दोस्ती बहुत गहरी है. और इसका एक नजारा उस समय देखने को मिला जब दोनों मंगलवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर मिले. सिराज, इस सीजन में गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे हैं. और वह अब अपनी पुरानी टीम के खिलाफ उस मैदान पर खेलेंगे जहां उन्होंने एक पहचान बनाई.

मोहम्मद सिराज ने सात सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेले हैं. साल 2018 से लेकर 2024 तक वह इस टीम का हिस्सा रेह. लेकिन आईपीएल 2025 के मेगा-ऑक्शन से पहले फ्रैंचाइजी ने एक बड़ा फैसला लिया और सिराज को रीटेन नहीं किया. हालांकि बेंगलुरु टीम के कई फैंस इस बात से नाराज थे. सिराज कई मौकों पर कोहली की तारीफ कर चुके हैं. और विराट ने भी हैदराबाद के रहने वाले इस पेसर की तारीफ की है.

RCB ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें कोहली और सिराज एक-दूसरे के गले लग (Kohli hugged Siraj) रहे हैं. और दोनों आपस में बात कर रहे हैं. इस वीडियो को देखकर टीम के फैन इमोशनल हो रहे हैं. सिराज ने कोहली ही नहीं बेंगलुरु की टीम के कई अन्य खिलाड़ियों से भी मुलाकात की और उन्हें गले लगाया.

TRENDING NOW

आईपीएल मेगा-ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने दाएं हाथ के इस पेसर को 12.25 करोड़ रुपये देकर अपने साथ शामिल किया. पंजाब किंग्स के खिलाफ सीजन के पहले मैच में वह महंगे साबित हुए थे. उस मैच में उन्होंने 54 रन दिए थे. लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में उन्होंने दो विकेट लिए. इसमें से एक विकेट रोहित शर्मा का भी था.