IND vs AUS: सिराज ने किया ख्वाजा को आउट, वायरल हुआ जोशीले द्रविड़ का सेलिब्रेशन
पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2023 के पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही. मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के दूसरे ही ओवर में उस्मान ख्वाजा को LBW कर दिया.
नागपुर: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2023 के पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही. मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के दूसरे ही ओवर में उस्मान ख्वाजा को LBW कर दिया. मैदानी अंपायर नितिन मेनन ने बल्लेबाज को नॉट आउट दिया था लेकिन रिव्यू में नतीजा गेंदबाज के पक्ष में गया. सिराज के विकेट लेती ही ड्रेसिंग रूम में बैठे मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का जोशीला सेलिब्रेशन वायरल हो गया.
भारत के लिए इस टेस्ट मैच में सूर्यकुमार यादव और विकेटकीपर श्रीकर भरत को डेब्यू करने का मौका मिला. पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने सूर्यकुमार यादव को टेस्ट कैप दी वहीं चेतेश्वर पुजारा ने श्रीकर भरत को टेस्ट कैप दी.
केएस भरत को चोटिल ऋषभ पंत के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है. पंत दिसंबर में सड़क दुर्घटना में चोटिल हो गए थे. वहीं सूर्यकुमार यादव सीमित ओवरों के फॉर्मेट में धमाल मचा चुके हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए टॉड मर्फी ने डेब्यू किया है.
सूर्यकुमार यादव मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करेंगे. स्वीप खेलने की उनकी काबिलियत के चलते उन्हें स्पिनर्स के लिए मददगार विकेट पर मौका दिया गया है. इसके साथ ही अगर श्रीकर भरत की बात करें तो वह घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं. वह लंबे समय से भारतीय टेस्ट टीम में ऋषभ पंत के बाद दूसरे विकेटकीपर के तौर पर टीम का हिस्सा थे. भरत ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है.
भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड