WATCH: TNPL में फंसते-फंसते बचे अश्विन, अपना किया आने लगा था सामने; वीडियो हुआ वायरल

रविचंद्रन अश्विन तमिलनाडु प्रीमियर लीग में नॉन-स्ट्राइकर छोर पर रन-आउट होते-होते बचे.

By Bharat Malhotra Last Updated on - July 29, 2024 9:41 AM IST

तमिलनाडु़ प्रीमियर लीग (TNPL 2024) में रविवार को दिनडिगुल ड्रैगन्स और नेलाली रॉयल किंग्स के बीच मुकाबला हुआ. इस मैच में रविचंद्रन अश्विन एक बड़ी परेशानी में फंसते-फंसते बच गए.

अश्विन नॉन-स्ट्राइकर छोर पर बल्लेबाजों को रन-आउट करने के लिए जाने जाते हैं. इंडियन प्रीमियर लीग से लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक अश्विन ऐसा कर चुके हैं. हालांकि, TNPL में वह खुद इस मामले में फंसते-फंसते हुए बचे. पारी के 15वें ओवर में वह खुद फंसते-फंसते बचे. नेल्लाई किंग्स के गेंदबाज मोहन प्रसथ ने देखा कि अश्विन गेंद फेंके जाने से पहले ही नॉन-स्ट्राइकर छोर से आगे निकल रहे हैं.

Powered By 

इसे देखते हुए प्रसथ अपने रनअप में रुक गए. इस मौके पर अश्विन क्रीज से बाहर थे और वह रन-आउट हो सकते थे. प्रसथ अगर गिल्लियां बिखेर देते तो अश्विन क्रीज से बाहर थे. लेकिन इसके स्थान पर उन्होंने अंपायर से बात की और विपक्षी टीम के कप्तान को एक वॉर्निंग देने का फैसला किया. इसके बाद अश्विन क्रीज में ही रहे. वह नहीं चाहते थे कि उन्हें इस तरीके से आउट किया जाए.

अश्विन ने आईपीएल के दौरान जोस बटलर को आउट किया

साल 2019 में आईपीएल के दौरान रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लिश बल्लेबाज जोस बटलर को नॉन-स्ट्राइकर छोर पर रन-आउट किया था. इसके बाद ‘खेल-भावना’ को लेकर काफी विवाद हुआ था. किसी ने इसे खेल-भावना के खिलाफ बताया था वहीं कुछ लोगों का कहना था कि अश्विन ने जो किया है वह नियमों के अंतर्गत किया है. ऐसे में इसमें कुछ भी गलत नहीं हैं. और इसके लिए नॉन-स्ट्राइकर की सजगता की तारीफ की जानी चाहिए.

इस मैच की बात करें तो अश्विन इस मैच में 13 गेंद पर 15 रन बनाकर रन-आउट हो गए. डिनडिगुल ड्रैगन्स की टीम 136 रन पर ऑल आउट हो गई. नेल्लाई ने 137 के लक्ष्य को हासिल कर लिया और मुकाबला चार विकेट से जीत लिया.