MI vs RCB: इस कैच ने बेंगलुरु को बचाया, डेविड की चुस्ती और सॉल्ट की फुर्ती से हुआ कमाल

कहते हैं फील्डिंग मैच जितवाती है. और कुछ ऐसा ही सोमवार, 7 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबले के दौरान देखने को मिला. RCB के फिल सॉल्ट और टिम डेविड ने मिलकर एक कमाल का रीले कैच किया. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर मैच के आखिरी ओवर में दोनों ने…

By Bharat Malhotra Last Updated on - April 8, 2025 8:05 AM IST

कहते हैं फील्डिंग मैच जितवाती है. और कुछ ऐसा ही सोमवार, 7 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबले के दौरान देखने को मिला. RCB के फिल सॉल्ट और टिम डेविड ने मिलकर एक कमाल का रीले कैच किया. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर मैच के आखिरी ओवर में दोनों ने मिलकर ऐसा कैच किया जिसने बेंगलुरु की जीत पर मुहर लगा दी.

यह मैच के आखिरी ओवर की दूसरी गेंद थी. दीपक चाहर बल्लेबाजी कर रहे थे और क्रुणाल पंड्या गेंदबाजी कर रहे थे. मुंबई को आखिरी ओवर में 19 रन चाहिए थे. और बाएं हाथ के स्पिनर पंड्या ने पहली ही गेंद पर मिशेल सैंटनर का विकेट हासिल कर लिया था.

Powered By 

सैंटनर के आउट होने के बाद चाहर क्रीज पर आए. अब 5 गेंद पर 19 रन चाहिए थे. मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी ने शॉर्ट पिच गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की. उनके पास कौई दूसरा रास्ता भी नहीं था. चाहर की मंशा सही थी. और अगर वह इसमें कामयाब हो जाते तो बेंगलुरु की टीम पर दबाव बनता.

चाहर का शॉट अच्छा था. गेंद डीप मिडविकेट बाउंड्री की ओर जा रही थी. लेकिन फिल सॉल्ट ने दौड़ लगाकर गेंद को लपका. पर उनकी रफ्तार ऐसी थी कि वह बाउंड्र के पार जा सकते थे. उन्होंने गेंद को सिर के ऊपर कैच किया था. और उनक लिए खुद को संभालना मुश्किल हो रहा था. उन्होंने फौरन गेंद को मैदान के अंदर फेंका. जहां टिम डेविड पहले से खड़े थे. उन्होंने गेंद को लपका और कैच पूरा किया. मुंबई की टीम अपने 20 ओवरों में 9 विकेट पर 209 रन ही बना सकी.

आखिरी दो ओवरों में मुंबई इंडियंस की टीम को 28 रन चाहिए थे. और उनके कप्तान हार्दिक पंड्या मोर्चा संभाले हुए थे. हालांकि जोश हेजलवुड ने 19वें ओवर की पहली ही गेंद पर हार्दिक को आउट कर दिया. इस ओवर में मिशेल सैंटनर ने हेजलवुड की गेंद पर छक्का भी लगाया पर इस ओवर में कुल 9 रन ही बने.

इससे पहले, विराट कोहली और रजत पाटीदार की हाफ सेंचुरी की मदद से बेंगलुरु ने 5 विकेट पर 221 रन का स्कोर बनाया. कोहली ने 67 और पाटीदार ने 64 रन का योगदान दिया. जीतेश शर्मा ने सिर्फ 19 गेंद पर 40 रन बनाए.