WATCH: नेट्स में देवदत्त पडिक्कल की गेंद भी नहीं खेल पाए रोहित, ऑफ स्पिन पर बुरी तरह खा गए गच्चा
Rohit Sharma on Devdutt Padikkal ball: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा नेट्स में देवदत्त पडिक्कल की गेंद पर बीट हो गए. भारतीय कप्तान के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा अभी तक अच्छा नहीं रहा है.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का मैदान पर बल्ले से वक्त बहुत अच्छा नहीं जा रहा है. रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी रन नहीं बना पा रहे हैं. अब एक ऐसा वीडियो आया है जिसे रोहित भी शायद दोबारा नहीं देखना चाहें. मेलबर्न में होने वाले सीरीज के चौथे मैच से पहले टीम इंडिया प्रैक्टिस कर रही है. इस दौरान नेट्स में 37 वर्षीय रोहित देवदत्त पडिक्कल की ऑफ स्पिन के सामने पूरी तरह गच्चा खा गए.
रोहित ने इस सीरीज में अभी दो ही मैच खेले हैं. और उनका बल्लेबाजी औसत 6.33 का है. रोहित पर्थ में हुए सीरीज के पहले मैच में नहीं खेले थे. वह दूसरी बार पिता बने थे और इस वजह से वह सीरीज के पहले टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं थे. रोहित ने सीरीज के बाकी दो मैचों में नंबर छह पर बल्लेबाजी की लेकिन इससे भी उन्हें कोई खास फायदा नहीं हुआ.
आप वीडियो में देखिए कि रोहित किस तरह चूक गए.
सितंबर के महीने से ही टेस्ट में रोहित टेस्ट में काफी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. 13 पारियों में रोहित का बल्लेबाजी औसत 12 का है. वह सिर्फ एक बार ही हाफ सेंचुरी बना पाए हैं.
टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने रोहित को आक्रामक होकर बल्लेबाजी करने की सलाह दी थी. आईसीसी की रिव्यू में शास्त्री ने कहा था कि अपने खराब फॉर्म से गुजरने के लिए भारतीय कप्तान को सकारात्मक होकर खेलना चाहिए.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है और मेलबर्न में जीतने वाली टीम सीरीज हार नहीं सकती.