WATCH: रोवमैन पॉवेल ने लियाम लिविंग्स्टन के ओवर में धुआं-धुआं कर दिया, इंग्लैंड बॉलर ने लिया बदला

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच मैच खेला जा रहा है. भारत के समय अनुसार गुरुवार सुबह-सुबह शुरू हुए इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग का न्योता मिलने पर 180 का स्कोर बनाया. सेंट लूसिया के डैरेन सैमी मैदान पर हुए मैच में जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी…

By Bharat Malhotra Last Updated on - June 20, 2024 9:20 AM IST

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच मैच खेला जा रहा है. भारत के समय अनुसार गुरुवार सुबह-सुबह शुरू हुए इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग का न्योता मिलने पर 180 का स्कोर बनाया. सेंट लूसिया के डैरेन सैमी मैदान पर हुए मैच में जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. कैरेबियाई बल्लेबाजों ने शुरुआत धीमी की लेकिन धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगे. ब्रेंडन किंग 13 गेंद पर 23 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए. निकोलस पूरन और जोनासन चार्ल्स से अच्छी बैटिंग की लेकिन टीम के लिए असली धमाका किया कप्तान रोवमैन पॉवेल ने. उन्होंने लियाम लिविंग्स्टन की जमकर धुनाई की.

क्या हुआ था
वेस्टइंडीज की पारी के 15वें ओवर में ऑफ स्पिनर लियाम लिविंग्स्टन गेंदबाजी करने आए. ओवर की पहली गेंद पर पॉवेल ने दो रन बनाए. इसके बाद दूसरी और तीसरी गेंद पर लगातार छक्के लगाए. ओवर की चौथी गेंद पर कोई रन नहीं बना लेकिन पांचवीं गेंद पर पावेल ने फिर छक्का लगा दिया. हालांकि लिविंग्स्टन ने अपना बदला आखिरी गेंद पर ले लिया और पॉवेल को आउट कर दिया.

Powered By 

पॉवेल ने एक और बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन वह गेंद को सही तरह से टाइम नहीं कर पाए. मार्क वुड ने शॉर्ट थर्ड मैन पर आगे डाइव करते हुए गेंद को लपक लिया.

वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग का न्योता मिलने पर 20 ओवर में चार विकेट पर 180 रन बनाए. किंग रिटायर्ड हर्ट हो गए. इसके बाद जॉनसन चार्ल्स और निकोलस पूरन ने क्रमश: 38 और 36 रन बनाए. पॉवेल ने 17 गेंद पर 211 के स्ट्राइक रेट से 36 रन बनाए. उन्होंने पांच छक्के लगाए. इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मोईन अली और लियाम लिविंगस्टोन ने 1-1 विकेट लिया. लेकिन यह स्कोर काफी नहीं था इंग्लैंड ने 18वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. फिल सॉल्ट और जॉनी बेयरस्टो ने हाफ सेंचुरी लगाई.