WATCH: 'देख क्या रहा है, भाग...', शुभमन गिल ने आकाश दीप पर निकाला गुस्सा, नहीं देखा होगा कप्तान का ऐसा रूप
शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के दूसरे दिन कमाल की पारी खेली. भारतीय कप्तान ने 269 रन बनाए. इस पारी में गिल ने कई रिकॉर्ड बनाए. भारत ने इस पारी की मदद से 587 रन बनाए. भारत ने पहली पारी में 151 ओवर की बल्लेबाजी की.
नई दिल्ली: भारत के कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में कमाल का खेल दिखाया. बर्मिंगम में उन्होंने धमाकेदार खेल दिखाया गया. गिल ने पहली पारी में 269 रन बनाए. गिल की इस पारी को लंबे वक्त तक याद रखा जाएगा. शुभमन गिल की पारी ने भारत को 587 के स्कोर तक पहुंचाया. इसके अलावा रविंद्र जडेजा ने 87 रन की पारी खेली.
गिल ने इंग्लिश गेंदबाजों की खूब खबर ली. उन्होंने कमजोर गेंदों का खूब फायदा उठाया. गिल ने अपनी पारी में 30 चौके और तीन छक्के लगाए.
आकाश दीप ने की गलती
इससे पहले दूसरे दिन चाय से बिलकुल पहले गिल ने एक रन लेने की कोशिश की लेकिन आकाश दीप ऐसा लगा इसके लिए तैयार नहीं थे. उन्होंने जवाब देने में देर की. इस बीच मिड-ऑन पर खड़े ओली पोप ने अपने दाईं ओर छलांग लगाकर गेंद को उठाया और विकेटकीपर की ओर तेज थ्रो किया.
पोप का थ्रो हालांकि सटीक नहीं था. और आकाश दीप को इस वजह से क्रीज में पहुंचने का अतिरिक्त वक्त मिल गया. वहीं जब शुभमन गिल नॉन-स्ट्राइकर छोर पर पहुंचे तो वह काफी नाराज दिखे. उन्होंने आकाश दीप पर अपना गुस्सा निकाला, ‘देख क्या रहा है? भाग जल्दी से.’
भारतीय टीम ने अपना पांचवां विकेट 211 पर खोया. इसके बाद शुभमन गिल ने रविंद्र जडेजा के साथ मिलाकर 203 रन की पार्टनरशिप की. जडेजा ने 89 रन बनाए. इस पारी के साथ ही बाएं हाथ के इस ऑलराउंडर ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 2000 रन पूरे कर लिए. वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 2000 रन बनाने और 100 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी हैं.
रविंद्र जडेजा के साथ ही शुभमन गिल को वॉशिंगटन सुंदर का भी अच्छा साथ मिला. सुंदर ने 42 रन की पारी खेली. गिल और सुंदर के बीच भी 144 रन की पार्टनरशिप हुई. और इन दोनों साझेदारियों ने पहले टेस्ट में भारत की खामियों को दूर किया. इंग्लैंड के लिए शोएब बशीर ने 167 रन देकर तीन विकेट लिए.